कोरबा: कटघोरा थाना अंतर्गत मानगुरु के जंगल में हुए महिला की हत्या की गुत्थी को कटघोर पुलिस ने महज़ चंद घंटों में सुलझा लिया है. मामले का खुलासा करते हुए कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने बताया कि ग्राम मानिकपुर के डांघीआमा निवासी चंदबाई (40) का गाँव के ही रिश्ते में कम उम्र के भतीजे सुरेंद्र कुमार पोर्ते (20) के साथ प्रेम संबंध था.
दो वर्ष से चल रहे प्रेम प्रसंग में दोनों के बीच कई दफा शारीरिक संबंध भी बने, लेकिन इस बीच सुरेंद्र किसी और से प्रेम करने लगा और उसके साथ शादी करने वाला था. लेकिन महिला चंदबाई को यह बात गुजरी तो चंदबाई ने भतीजे सुरेंद्र कुमार पर दबाव बनाने लगी. वह उसके साथ ही रहेगी, जिससे सुरेंद्र काफी परेशान रहने लगा और रविवार को महिला चंदबाई मायके जाने के लिए सुरेंद्र के साथ मोटर साइकिल के लिए निकली.
सुरेंद्र कुमार मानगुरु के जंगल में ले गया, जहां दोनों के बीच काफी कहासुनी हुई और सुरेंद्र ने महिला चंदबाई के सिर पर पत्थर मारकर मौत की नींद सुला दी. फिलहाल आरोपी सुरेंद्र कुमार पोर्ते पर हत्या का मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया है.