कोरिया जिले में 2019 के बाद एक बार फिर बैकुंठपुर स्थित शासकीय कुक्कुट पालन केंद्र में बर्ड फ्लू मामले की पुष्टि हुई है जिसकी गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर की अध्यक्षता में देर रात आपातकालीन बैठक कर तत्काल टीम गठित कर कुक्कुट पालन केंद्र पहुंचा गया।
कुक्कुट पालन केंद्र पर ही पशु चिकित्सकों की निगरानी में कीट व मास्क प्रयोग कर कई दर्जन श्रमिक नष्टीकरण कार्यवाही में जुट गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुक्कुट पालन केंद्र में 19095 हजार अंडे 9998 चुजे 2487 एडल्ट मुर्गी 2448 बटेर रात भर में नष्ट किया जाना है।
साथ ही कोरिया कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने कहा है एक किलोमीटर के दायरे में पोल्ट्री शाप से मुर्गी अंडा खरीदी बिक्री बंद किया जाएगा साथ ही लोगों से अपील की गई है बैकुंठपुर शहर क्षेत्र के लोगों से चिकन अंडा ना खरीदने की अपील की गई है। वहीं जिले में अन्य जगहों पर टीम बर्ड फ्लू के मामलों का निरीक्षण किया जाएगा।