-Ad-

कोरिया के सोन हनी को मिली राष्ट्रीय पहचान:PM मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में की सराहना; आदिवासी किसान बना रहे जैविक शहद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के 122वें एपिसोड में छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में बने सोन हनी शहद की सराहना की। कोरिया के आदिवासी किसानों ने सोन हनी नाम से एक शुद्ध जैविक शहद ब्रांड विकसित किया है।

Advertizement

कलेक्टर चंदन त्रिपाठी की पहल से शुरू हुआ यह प्रोजेक्ट अब सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। इटालियन मधुमक्खी पालन से तैयार किया गया यह शहद अब जेम पोर्टल समेत कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

प्रधानमंत्री ने इस पहल को ग्रामीण भारत की नई तस्वीर बताया। उन्होंने कहा कि गांव की मेहनत अब वैश्विक स्तर पर पहचान बना रही है। सोन हनी की सफलता ग्रामीण क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता का एक बेहतरीन उदाहरण है।

Advertisements