कोटा: दायीं मुख्य नहर में डूबा 11 वर्षीय बालक, 45 मिनट की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने निकाला…अस्पताल में मौत

कोटा: शहर में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया. दांयी मुख्य नहर में CCH बिल्डिंग के सामने 11 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जानकारी मिलते ही पुलिस और गोताखोर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और बच्चे की तलाश शुरू की.

45 मिनट तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

गोताखोरों ने स्कूबा डाइविंग की मदद से करीब 45 मिनट तक लगातार तलाशी अभियान चलाया. आखिरकार टीम ने बच्चे को पानी से बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक की हुई पहचान

पुलिस ने बताया कि मृतक बालक की पहचान दिवांशु (11 वर्ष) पुत्र महावीर राठौर, निवासी छावनी नगर निगम कॉलोनी, कोटा के रूप में हुई है. परिजनों को सूचना दे दी गई है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

नहर किनारे लगी भीड़

घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग नहर किनारे जमा हो गए. पुलिस को भीड़ नियंत्रित करने में मशक्कत करनी पड़ी. लोग इस दर्दनाक हादसे को लेकर भावुक हो गए और प्रशासन से सुरक्षा इंतज़ाम करने की मांग की.

पुलिस और प्रशासन सक्रिय

फिलहाल नयापुरा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि बच्चे के डूबने की परिस्थितियों का पता लगाया जा रहा है. प्रशासन ने भी आगे ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए नहर किनारे सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के संकेत दिए हैं.

Advertisements
Advertisement