Left Banner
Right Banner

कोटा: मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में घुसा 5 फीट लंबा मगरमच्छ, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

कोटा: जिले में रविवार देर रात दो अलग-अलग इलाकों में मगरमच्छों के निकलने से हड़कंप मच गया. पहली घटना बजरंग नगर इलाके की है, जहां एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के अंदर करीब 4 से 5 फीट लंबा मगरमच्छ घुस गया.

उसे देखकर लोग दहशत में आ गए और तुरंत वन विभाग को सूचना दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने मगरमच्छ को पकड़कर सुरक्षित रूप से चंबल नदी में छोड़ दिया.

वन विभाग के रेस्क्यू कर्मी वीरेंद्र सिंह हाडा ने बताया कि मल्टी के पास ही नहर और एक पुराना तालाब है, जहां पानी भरा रहता है. संभावना है कि मगरमच्छ वहीं से निकलकर बिल्डिंग में पहुंच गया हो. इस रेस्क्यू ऑपरेशन को देखने के लिए के मल्टी के लोग भी जमा हो गए थे.

दूसरी घटना आज तड़के कैथुन कस्बे की है. सुबह करीब साढ़े तीन से चार बजे के बीच एक कॉलोनी में 7 से 8 फीट लंबा भारी-भरकम मगरमच्छ घूमता नजर आया. उसे देखकर कॉलोनी वासियों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत थाने और वन विभाग को सूचना दी.  कुछ ही देर में रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और एक घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़कर सुरक्षित रूप से नदी में छोड़ा गया.

दोनों ही मामलों में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे नालों, तालाबों या नहरों के आसपास सतर्क रहें, क्योंकि बारिश के मौसम में मगरमच्छ पानी के बहाव के साथ रिहायशी इलाकों तक पहुंच सकते हैं.

 

Advertisements
Advertisement