कोटा: जिले के सिमलिया थाना इलाके में मकान की छत से टहलते समय 50 वर्षीय व्यक्ति की गिरने से मौत हो गई. जिसके बाद परिजन आनन-फानन में गंभीर हालत में कोटा के एमबीएस अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना कल्याणपुरा गांव की 24 सितंबर की सुबह 6 से 7 बजे के बीच की है.
दरअसल, कल्याणपुरा निवासी सुरेश नायक सुबह-सुबह अपने एक मंजिला मकान की छत पर टहल रहे थे. इस दौरान अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वे छत से नीचे गिर गए. परिजनों और पड़ोसियों की मदद से एमबीएस जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने गंभीर घायल की जांच की, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए और उन्होंने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया.
हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही सिमलिया थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंच गई और शव का पोस्टमार्टम कराया. एएसआई महेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रथम दृष्टया यह हादसा छत से गिरने का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है.