कोटा: भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र के रंगपुर रोड पर सोमवार शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.डडवाड़ा निवासी इरफान (नन्नू) अपनी बाइक से चौधरी मेडिकल के सामने से गुजर रहे थे, तभी अचानक 8-10 कुत्तों का झुंड उनके पीछे पड़ गया. कुत्तों के डर के चलते इरफान ने बाइक पर नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार में उनकी गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई. हादसे में इरफान घायल हो गए, हालांकि गंभीर चोट से वे बाल-बाल बच गए.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वारदात के समय सड़क पर काफी भीड़ थी और कुत्तों के झुंड में काफी आक्रामकता देखी गई. नई कॉलोनियों और स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए भी यह बड़ी परेशानी बन गई है. इलाके में लगातार बढ़ रहे कुत्तों के हमले से स्थानीय निवासी दहशत में हैं. कई बार नगर निगम और प्रशासन से शिकायत के बावजूद आवारा कुत्तों की समस्या कम नहीं हो रही है.
स्थानीय लोगों ने नगर निगम से मांग की है कि जल्द से जल्द कुत्तों को पकड़ने और इलाके में सुरक्षा बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो. इधर, पुलिस और प्रशासन ने भी मामले की जानकारी मिलने के बाद इलाके में गश्त बढ़ाने का आश्वासन दिया है.