कोटा: घर लौट रही महिला को सांड ने मारी टक्कर, चार फीट ऊपर उछली महिला…सीसीटीवी में कैद हुई घटना

भरतपुर: में एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है. यह वीडियो कोतवाली थाना क्षेत्र का है जहां दो बेसहारा सांडो ने लड़ते हुए एक महिला को चपेट में ले लिया महिला उछल कर दूर जा गिरी. जिससे महिला बेहोश हो गई स्थानीय लोगों ने महिला को बचाया और परिजनों को अवगत कराकर महिला को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया. महिला के शिर और हाथ में गंभीर चोटे है इसके अलावा पीठ में दर्द से परेशान है. लेकिन ऐसे हादसों के बाद नगर निगम प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा.

घटना शहर के चांदनी मैरिज होम के पास की है. शाहजहां पत्नी रमजान (55) निवासी पाई बाग ने बताया कि वह घर का सामान लेने के लिए बाजार गई थी. शाम करीब 5 बजे वह सामान लेकर पैदल घर जा रही थी. चांदनी मैरिज होम के पास दो सांड खड़े थे. मैं वहां से आगे निकल आई. तब उन दोनों में झगड़ा नहीं हो रहा था. जैसे ही मैं सांडों को क्रोस कर आगे बढ़ी तभी दोनों सांडों में झगड़ा हो गया. इतने में एक सांड ने शाहजहां को पीछे से टक्कर मारते हुए उछाल दिया.

शाहजहां करीब 4 फुट ऊपर उछल कर करीब 6 फुट आगे की तरफ गिरी. सांड टक्कर मारते हुए वहां से निकल गया. आसपास के लोगों ने जब घटना को देखा तो, वह तुरंत मौके पर आए और, शाहजहां को संभाला. जिसके बाद शाहजहां के घर घटना की सूचना दी गई. तब शाहजहां के परिजन आये और उसे घर ले गए. शाहजहां से सिर सहित शरीर के कई हिस्सों में चोट लगी है. फिलहाल उसका घर ही इलाज जारी है. महिला ने अपील की है नगर निगम प्रशासन के द्वारा इन्हें पकड़वाने की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements