कोटा: किसान व महिला सशक्तिकरण को बड़ा बूस्ट, ओम बिरला ने किया गोपाल क्रेडिट कार्ड महा ऋण वितरण

कोटा: के श्याम ऑडिटोरियम में शुक्रवार को एक ऐसा कार्यक्रम हुआ, जिसने जिले की महिलाओं और किसानों के चेहरे पर नई उम्मीद जगा दी. दी कोटा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की ओर से आयोजित गोपाल क्रेडिट कार्ड महा ऋण वितरण कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. मंच पर राजस्थान के सहकारिता एवं कोटा प्रभारी मंत्री गौतम कुमार दक, विधायक संदीप शर्मा और विधायक कल्पना देवी भी मौजूद रहे.

इस मौके पर नई धान मंडी के 131 लाभार्थियों को 1 करोड़ 88 लाख 80 हजार रुपए और रामगंज मंडी के 131 लाभार्थियों को 1 करोड़ 30 लाख 76 हजार रुपए के चेक वितरित किए गए. जिले की अन्य शाखाओं से जुड़े लाभार्थियों को भी एक करोड़ रुपए से अधिक राशि के चेक सौंपे गए. ओम बिरला ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र की हजारों महिलाओं को बिना ब्याज के एक लाख रुपए तक का गोपालन क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है. इससे महिलाएं पशुपालन और कृषि गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी कर आत्मनिर्भर बन सकेंगी.

बिरला ने कहा, “दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पूरा होते ही कोटा और हाड़ौती की कनेक्टिविटी सीधे महानगरों से हो जाएगी. इससे किसानों और पशुपालकों के दूध, सब्जी व अन्य उत्पादों की सप्लाई आसानी से बाजारों तक पहुंचेगी और मुनाफ़ा भी बढ़ेगा.” सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने बताया कि कोटा जिले की 1537 महिलाओं को गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ दिया जा चुका है.

यह योजना महिलाओं को न केवल खेती बल्कि पशुधन आधारित आय बढ़ाने और परिवार को सुरक्षित करने में मदद करेगी. यह महा ऋण वितरण कार्यक्रम कोटा जिले की हजारों महिलाओं और किसानों के लिए आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

Advertisements
Advertisement