कोटा: बड़ी बहन के निधन के बाद छोटी बहन ने भी तोड़ा दम, मुक्तिधाम में साथ जलीं दोनों बहनों की चिताएं 

कोटा: शहर में बहन के प्रति अटूट प्रेम और रिश्ते की मिसाल पेश करती मार्मिक घटना सामने आई है. महज कुछ घंटों के अंतराल में दो बुजुर्ग बहनों का निधन हो गया. बड़ी बहन की मौत की खबर सुनते ही छोटी बहन सदमे को सहन न कर सकी और कुछ ही देर में उसने भी प्राण त्याग दिए. दोनों का अंतिम संस्कार एक साथ किया गया.

सुबह हुई बड़ी बहन की मौत
आरोग्य नगर निवासी कंचन बाई (68) लंबे समय से बीमार थीं. 10 अगस्त रविवार सुबह बीमारी के चलते उनका निधन हो गया. परिवार अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटा ही था कि यह दुखद खबर उनकी छोटी बहन कांति बाई (60), निवासी महावीर नगर तक पहुंची.

गम में बिगड़ी तबीयत, कुछ देर में दम तोड़ा
कांति बाई बड़ी बहन के अंतिम दर्शन के लिए आरोग्य नगर पहुंचीं. रिश्ते की गहराई इतनी थी कि वह बड़ी बहन का शव देखते ही बेकाबू होकर रोने लगीं. अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे बेहोश हो गईं. परिजन तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

एक ही चिता स्थल पर दी विदाई
परिजनों ने भावुक निर्णय लेते हुए दोनों बहनों का अंतिम संस्कार साथ-साथ करने का फैसला लिया. आरके पुरम मुक्तिधाम में दोनों की चिताएं पास-पास सजाई गईं और बहनों को एक साथ विदा किया गया.

रिश्तेदार नवीन गोचर ने बताया कि तीनों बहनें (एक का पहले ही निधन हो चुका) दुख-सुख में हमेशा साथ रहती थीं. कंचन और कांति बाई के बीच का गहरा लगाव उनके अंतिम सफर में भी साफ दिखाई दिया.

Advertisements