कोटा: कोटा ग्रामीण क्षेत्र के सुल्तानपुर इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पुरे इलाके को दहला दिया है. शनिवार सुबह को हुए इस हादसे में ट्रक की निचे दबकर डेढ़ साल के मासूम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. बच्चे के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मॉर्च्युरी रखवाया गया है.
हादसे के बाद मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने कोटा -श्योपुर स्टेट हाई वे पर जाम लगा दिया. परिजनों ने 10 लाख रुपए मुआवजा और ट्रक चालक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. इटावा डीएसपी शिवम जोशी ने बताया है कि हादसे की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है.परिजनों और स्थानीय लोगों से समझाइश कर रास्ते का जाम खुलवाया गया.
सुल्तानपुर निवासी शुभम प्रजापति, अपनी पत्नी और डेढ़ साल के बच्चे के शव के साथ मांगरोल में अपनी ससुराल में प्रोग्राम में गए थे.बाइक से वापस लौटते समय कस्बे में फॉर्म के पास कोटा से आ रहे ट्रक ने गलत साइड जाकर टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही बच्चा मां की गोद से उछलकर टायर के नीचे आ गया और मौत हो गई. वहीं पति-पत्नी घायल हो गए. हादसे की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव व घायलों को अस्पताल ले जाया गया.
घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. सुल्तानपुर व्यापार संघ के पदाधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे. हंगामे को देखकर पुलिस जाब्ते को तैनात किया गया. परिजन और ग्रामीण स्टेट हाईवे कोटा-श्योपुर रोड को जाम कर बैठ गए. मृतक के परिजनों ने 10 लाख रुपए और ट्रक ड्राइवर पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की. इस दौरान दीगोद एसडीएम दीपक महावर, पुलिस उपाधीक्षक शिवम जोशी समेत मौके पर मौजूद रहे. समझाइश कर जाम खुलवाया गया.