कोटा: भाजपा नेता पर पुत्रवधू से छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार…कोटा कोर्ट में हुई पेशी

कोटा: ग्रामीण क्षेत्र के रामगंजमंडी में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां भाजपा नेता और ग्राम पंचायत के प्रधान पति पर उनकी ही पुत्रवधू ने छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने जांच में आरोप प्रमाणित पाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर बुधवार को कोटा की अदालत में पेश किया.

रामगंजमंडी थाने के एएसआई हंसराज ने बताया कि आरोपी फौजी ओमप्रकाश मेघवाल के खिलाफ उसकी पुत्रवधू ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसमें ससुर पर रात में कमरे में घुसकर अश्लील हरकतें करने के आरोप लगाए गए थे. पीड़िता ने बयान में कहा कि शादी के बाद उसका पति जयपुर में पढ़ाई करता है और इस दौरान वह घर में अकेली रहती थी. इसी का फायदा उठाकर ससुर कई बार जबरन कमरे में घुसकर छेड़छाड़ करता था.

पीड़िता ने 2 अगस्त को रामगंजमंडी थाने में मामला दर्ज करवाया. लेकिन तीन दिन तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद 5 अगस्त को पीड़िता ने परिजनों के साथ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. 7 अगस्त को पीड़िता के 164 के बयान कोर्ट में दर्ज हुए, फिर भी गिरफ्तारी नहीं हुई.

गिरफ्तारी में देरी से नाराज पीड़िता और परिजन मंगलवार को एसडीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए. धरने के दबाव के बाद पुलिस ने बुधवार सुबह आरोपी को रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया. जांच अधिकारी मनोज सिंह सिकरवार ने बताया कि मामले में पर्याप्त सबूत मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार कर कोटा न्यायालय में पेश किया गया. कोर्ट में पेशी के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

भाजपा नेता के खिलाफ लगे इन आरोपों से स्थानीय राजनीतिक हलकों में खलबली मच गई है. ग्रामीणों में भी घटना को लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. जबकि पीड़िता और उसके परिवार ने निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है.

Advertisements