Left Banner
Right Banner

कोटा: अनंत चतुर्दशी शोभायात्रा को लेकर कलेक्टर का निरीक्षण, सुरक्षा व व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतज़ाम के दिए निर्देश

कोटा: आगामी अनंत चतुर्दशी पर्व पर निकलने वाली भव्य शोभायात्रा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है.  बुधवार को जिला कलेक्टर पियूष सामरिया ने पुलिस व नगर निगम अधिकारियों के साथ शोभायात्रा मार्ग का विस्तृत निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, नगर निगम आयुक्त व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान हिंदू संगठनों के पदाधिकारी भी प्रशासनिक दल के साथ शामिल हुए.

कलेक्टर सामरिया ने अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देश दिए कि शोभायात्रा मार्ग पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण तत्काल हटाया जाए, ताकि जुलूस के दौरान आमजन को परेशानी न हो. साथ ही बिजली विभाग को आदेश दिया गया कि मार्ग पर लटक रहे बिजली के तारों को दुरुस्त कर सुरक्षित बनाया जाए.

उन्होंने नगर निगम को सड़कों की सफाई व मरम्मत कार्य शीघ्र पूरा करने, ट्रैफिक पुलिस को यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने, तथा जलदाय विभाग को जल वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए.

पुलिस प्रशासन ने आश्वस्त किया कि शोभायात्रा के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की जाएगी और मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे.

Advertisements
Advertisement