Kota Crime News: कोटा के नॉनवेज रेस्टोरेंट में फायरिंग, हथियारों से लैस होकर पहुंचे बदमाश; ताबड़तोड़ दागी गोलियां

Kota Crime News: राजस्थान के कोटा शहर में क्राइम के ग्राफ में लगातार इजाफा हो रहा है. बुधवार रात भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई. यहां बदमाशों ने एक नॉनवेज रेस्टोरेंट संचालक पर फयरिंग कर दी. पूरी घटना रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की धरपकड़ में जुट गई है.

बदमाशों ने की 2 राउंड फायरिंग

हालांंकि अतीक और उसके साथियों ने बदमाशों का बड़ी बहादुरी के साथ मुकाबला किया और उन्हें खदेड़ने में कामयाब रहे. भागते समय बदमाशों ने दो राउंड फायरिंग की. एक गोली फ्रिज पर लगी, जबकि दूसरी गोली से निकला छर्रा रेस्टोरेंट में बैठे बंटी नाम के एक युवक के हाथ में लगा. घायल युवक को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाकर जाया गया.

CCTV में कैद हुई घटना

इस घटना में रेस्टोरेंट संचालक अतीक बाल-बाल बच गए. घटना के बाद भीमगंजमंडी थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. CCTV फुटेज में बदमाशों को अचानक रेस्टोरेंट में घुसते और हंगामा करते साफ देखा जा सकता है. अब इसी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की पहचान कर रही है और उनकी तलाश में लग गई है.

2 महीने पहले बदमाशों से हुआ झगड़ा

अतीक ने पुलिस को दो महीने पहले भी बदमाशों द्वारा उनके साथ झगड़ा करने की बात बताई थी. बीती रात बदमाशों के आने का मकसद ये था कि वो हमला करके डर फैलाना चाहते थे. यह घटना एक बार फिर कोटा में सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रही है.

Advertisements
Advertisement