कोटा: सड़क पर दौड़ता दिखा मगरमच्छ, मॉर्निंग वॉक कर रहे लोग दहशत में, वन विभाग ने 20 मिनट में किया रेस्क्यू

कोटा: बारिश की वजह से जंगली जीव-जंतु जंगल से निकलकर रिहायशी इलाकों में तो पहुंच रहे है.  साथ ही नदी-तालाबों में रहने वाले मगरमच्छ भी नदी नालों से निकलकर बस्तियों, कालोनियों में पहुंच रहे है. कोटा में बारिश के बाद मगरमच्छ निकलने की घटना सामने आई है. कोटा वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब 20 मिनट में मगरमच्छ को रेस्क्यू किया और उसे सुरक्षित रूप से डेम में छोड़ दिया. वनकर्मी वीरेंद्र ने बताया कि घटना सुबह करीब 7:30 बजे की है. काला तालाब मस्जिद और बस्ती के बीच लोग मॉर्निंग वॉक कर रहे थे, तभी यह मगरमच्छ सड़क पर दौड़ता हुआ दिखाई दिया.

Advertisement1

मगरमच्छ को देखकर मॉर्निंग वॉक कर रहे लोग दहशत में आ गए और उन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचना दी. रेस्क्यू टीम में तीन होमगार्ड जवान भी शामिल थे. टीम ने जैसे ही मगरमच्छ को पकड़ने की प्रक्रिया शुरू की, उसने दो बार छटपटाने की कोशिश की, लेकिन बाद में उसकी आंख पर मोटा कपड़ा डालकर उसे काबू कर लिया गया.

करीब 70 किलो वजनी इस मगरमच्छ को 5-6 लोगों की मदद से उठाकर गाड़ी में रखा गया। वीरेंद्र ने बताया कि काला तालाब में मगरमच्छों का डेरा है और संभवतः यह मगरमच्छ तालाब से निकलकर सड़क पर आ गया था।

दो बार मगरमच्छ छटपटाया
टीम ने जैसे ही मगरमच्छ को पकड़ने की प्रकिया शुरू की। दो बार मगरमच्छ छटपटाया, बाद में उसकी आंख पर मोटा कपड़ा डालकर काबू किया। करीब 70 किलो वजनी मगरमच्छ को 5-6 लोगों की मदद से उठाकर गाड़ी में रखा। वीरेंद्र ने बताया कि काला तालाब में मगरमच्छों का डेरा है। संभवतया तालाब से निकलकर मगरमच्छ सड़क पर आ गया।

Advertisements
Advertisement