कोटा: शहर में लगातार मगरमच्छ निकलने की घटनाएं सामने आ रही हैं. कुनाड़ी और कंसुआं इलाकों में दो अलग-अलग जगहों पर मगरमच्छ दिखाई देने से लोगों में दहशत फैल गई. पहली घटना कुनाड़ी इलाके की बताई जा रही है, जहां बालिता रोड पर सुबह करीब 9 बजे 7-8 फीट लंबा मगरमच्छ सूखी नहर से निकलकर सड़क पर आ गया.
अचानक सामने मगरमच्छ को देख स्थानीय लोग घबरा गए. सूचना पर फॉरेस्ट विभाग की टीम पहुंची और करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को रेस्क्यू कर सुरक्षित रूप से चंबल नदी में छोड़ दिया गया.
दूसरी घटना कंसुआं इलाके की है, जहां सुबह करीब 10 बजे शिवाजी नगर में एक कार के नीचे 5 फीट लंबा मगरमच्छ छिपा मिला. अचानक मगरमच्छ को देखकर कॉलोनी में रहने वाले लोग दहशत में आ गए.
फॉरेस्ट विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. मगरमच्छ बार-बार छटपटाता रहा, लेकिन रस्सी और कपड़े की मदद से उसे काबू कर लिया गया. बाद में उसकी आंख पर कपड़ा डालकर सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया गया. लगातार आवासीय क्षेत्रों में मगरमच्छ घुसने की घटनाओं से स्थानीय लोग सहमे हुए हैं. फॉरेस्ट विभाग ने अपील की है कि मगरमच्छ दिखाई देने पर लोग घबराएं नहीं और तुरंत सूचना दें.