कोटा: थार से किया खतरनाक स्टंट, पलटी जीप…पुलिस ने कहा होगी कार्रवाई

कोटा: के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के बेंचमार्क इलाके से थार जीप से स्टंट करने का एक खतरनाक वीडियो सामने आया है. खुले मैदान में कुछ युवक तेज रफ्तार से जीप को घुमाते और स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं.

स्टंट करते समय अचानक ही जीप असंतुलित होकर पलट गई. गाड़ी के अंदर बैठे तीन-चार युवक किसी तरह बाहर निकले. गनीमत रही कि घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई. मौके से गुजर रहे एक व्यक्ति ने इस पूरी घटना वीडियो बना लिया.

वीडियो शेयर होने के बाद कुन्हाड़ी नगर थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज ने घटना की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि घटना हाल ही की है और कोटा के बेंचमार्क इलाके की है, जहां ज्यादातर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले कोचिंग स्टूडेंट रहते हैं.

थाना अधिकारी ने बताया कि यह जांच की जाएगी कि जीप किराए पर ली गई थी या युवकों की खुद की थी. अगर वाहन रेंट पर लिया गया है तो मालिक पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही, गाड़ी चलाने वाले युवकों की पहचान भी की जाएगी, कि वे स्थानीय हैं या कोचिंग स्टूडेंट. पुलिस ने कहा कि स्टंट जैसी खतरनाक गतिविधियां करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

Advertisements
Advertisement