कोटा: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) कोटा इकाई ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर शहरभर में शराब की दुकानों को बंद रखने की मांग की है. मंगलवार को पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने जिला अध्यक्ष परवेज़ खान आशु के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
इस दौरान AIMIM के उपाध्यक्ष जाहिद निजामी मस्तान ने कहा कि कोटा शहर की पहचान विभिन्न वर्गों के बीच आपसी एकता और भाईचारे की है. सभी समुदाय एक-दूसरे के पर्वों और धार्मिक आस्थाओं का सम्मान करते हैं. ऐसे में मुस्लिम समाज द्वारा हर साल निकाले जाने वाले ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में हजारों की संख्या में लोग शामिल होते हैं. यह जुलूस शहरभर में हर्षोल्लास के साथ निकलता है.
निजामी ने कहा कि आस्था और धार्मिक गरिमा को देखते हुए इस दिन शहर की सभी शराब की दुकानों को बंद रखा जाना चाहिए, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो.
ज्ञापन देने के दौरान AIMIM के उपाध्यक्ष राजिक अंसारी, महासचिव रिज़वान खान, इमरान कुरैशी सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.