Vayam Bharat

टिकट लेने गया था पिता, प्लेटफॉर्म से गायब हो गया 4 साल का बेटा… CCTV में बच्चे को ले जाता दिखा युवक

राजस्थान के कोटा रेलवे स्टेशन से 4 साल का एक मासूम गायब हो गया. उसके पिता ने काफी खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला पाया. जब GRP ने स्टेशन पर लगे CCTV कैमरों को खंगाला तो एक युवक बच्चे को ले जाता दिखाई दिया. GRP की 10 टीमें बच्चें की तलाश में जुटी हुई है. साथ ही उसके रिश्तेदारों से भी पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

कोटा रेलवे स्टेशन पर एक 4 वर्षीय मासूम बालक के किडनैप होने का मामला सामने आया है. इस मामले में केथून थाना क्षेत्र के खेड़ा रसूलपुर  के रहने वाले पीड़ित ओमप्रकाश प्रजापति ने GRP पुलिस थाने में रविवार देर रात को मुकदमा दर्ज कराया है. बच्चे के अपहरण की सूचना मिलते ही रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन में GRP ने तुरंत रेलवे स्टेशन के कैमरों को चेक किया, तो प्लेटफार्म संख्या एक पर युवक बालक को कंधे पर चुपके से ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है.

रेलवे स्टेशन से मासूम के अपहरण के सूचना मिलने के बाद GRP पुलिस विभाग में हलचल मच गई. एसपी के निर्देश पर डिप्टी एसपी चांदमल सिंगारिया सुपरविजन तथा थाना अधिकारी संतोष कुमार शर्मा के नेतृत्व में 10 टीमें बनाई गई है. टीमें बालक को चारों तरफ तलाश रही है. DSP चांदमल सिंगारिया ने बताया कि रविवार देर रात को ओमप्रकाश ने शिकायत दी थी.

ओमप्रकाश ने बताया कि उसकी पत्नी 10-12 दिन पूर्व अपने पीहर मैनपुरी उप्र चली गई थी. वह पत्नी को लेने वहां गया था और घर चलने के लिए कहा तो वह उसके साथ नहीं आई थी. इसके बाद वह वहां से अपने 4 वर्ष यह पुत्र लिवैश को लेकर आ गया था और उसे अपने साथ आगरा लेकर जा रहा था. रविवार रात को उसकी ट्रेन निकल जाने के बाद वह दूसरी ट्रेन का टिकट लेने के लिए अपने बेटे को प्लेटफॉर्म संख्या एक की बेंच पर बैठाकर टिकट लेने चला गया. जब वह टिकट लेकर आया तो उसे उसका पुत्र नहीं मिला.

DSP ने बताया कि इसके बाद पिता ने बेटे को सभी प्लेटफॉर्म और स्टेशन परिसर में काफी तलाश किया, लेकिन लिवैश का कुछ पता नहीं चला. इसके बाद GRP थाना पहुंचकर ओमप्रकाश ने बेटे के लापता होने की सूचना दी. ओम प्रकाश ने पुलिस को बताया की लिवैश ने लाल रंग की पैंट-बनियान और पैरों में सैंडल पहन रखा है.

DSP ने बताया कि बालक के अपहरण की सूचना के बाद GRP थाना स्तर पर करीब 10 टीमें बनाई गई है. प्रत्येक टीम को अलग-अलग काम देकर भेजा गया है. एक टीम ओमप्रकाश के ससुराल मैनपुरी भेजी गई है. 100 से अधिक CCTV फुटेज को चेक किया गया है, लेकिन बालक का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. उन्होंने बताया कि बालक के मामा, मौसी सहित अन्य रिश्तेदारों से भी संपर्क किया गया है.

GRP के अनुसार रेलवे स्टेशन पर रविवार रात को करीब 9:00 से 10:00 बजे के बीच एक युवक बच्चे को अपने साथ ले जाता हुआ दिखाई दिया है. बालक के बारे में पूछताछ के लिए कई संदिग्धों को भी डिटेन किया गया है. DSP ने बताया कि कोटा, बारां, इंदरगढ़, सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, सहित GRP थाना क्षेत्र में तलाश की गई है. CCTV में पिता ने बच्चे को पहचान लिया, लेकिन घटना के 48 घंटे बाद भी जीआरपी बच्चे का पता नहीं लगा सकी है.

Advertisements