एक शक और टैक्सी ड्राइवर का साथ… लखनऊ पहुंचने से पहले बाल-बाल बच गई कोटा की लड़की, रजाक ने कर ली थी पूरी तैयारी

हैलो! मेरा नाम आदी है. लखनऊ से हूं. आपको देखते ही… कुछ ऐसी ही चिकनी-चुपड़ी बातें करके एक मुस्लिम युवक ने राजस्थान के कोटा की रहने वाली नाबालिग लड़की से दोस्ती की. लड़की भी उसकी बातों में आ गई. इस बात से बेखबर कि आगे उसके साथ क्या होने वाला है. दोनों ने फोन नंबर एक्सचेंज किए. फिर बातों का सिलसिला शुरू हुआ. जल्द ही दोनों में अफेयर भी शुरू हो गया.

Advertisement1

फिर लड़के ने एक दिन अचानक कहा कि मैं तुमसे मिलने आ रहा हूं. लड़की भी खुश हो गई. वहां से फिर बहला फुसलाकर छात्रा को अपने साथ लखनऊ ले जाने लगा. लड़की भी उसके साथ जाने को तैयार हो गई. टैक्सी भी लखनऊ से मंगवाई गई थी. रास्ते में ही छात्रा को लड़के पर कुछ शक सा हुआ. क्योंकि लड़के ने उसके मोबाइल से सिम लेकर तोड़ दी थी. लड़की ने चुपके से टैक्सी ड्राइवर से मदद मांगी. टैक्सी ड्राइवर ने भी लड़की की मदद की और वो उसे पास के थाने में ले आया. यहां फिर उस लड़के की सारी पोल पट्टी खुल गई. जिसके बाद युवक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.

…ताकि लोकेशन ट्रेस न हो सके

मामला कोटा के कुन्हाड़ी थाना इलाके का है. आरोपी ने कोटा से लखनऊ जाने के लिए टैक्सी किराए पर बुक कर मंगवाई थी. रास्ते में उसने छात्रा का मोबाइल और सिम लेकर तोड़ दिया, ताकि उसकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो. एसआई भंवरलाल ने बताया- लखनऊ के रहने वाले रजाक नाम के युवक ने कोटा की नाबालिग छात्रा से इंस्टाग्राम पर हिंदू नाम (आदि) नाम से दोस्ती की. आरोपी युवक नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर 11 जुलाई को अपने साथ लखनऊ ले जा रहा था. झांसी पहुंचते ही नाबालिग छात्रा को शक हुआ. उसने ड्राइवर से मदद मांगी. ड्राइवर ने भी उसकी मदद की और टैक्सी को झांसी थाने लेकर पहुंचा. यहां से कोटा पुलिस को सूचना दी गई. आरोपी रजाक को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. आरोपी कि उम्र असली 25 साल, इंस्टाग्राम पर 18 साल बताई थी.

छात्रा को परिजनों के पास सौंपा

बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी युवक रजाक ने धर्म बदलकर आदि नाम से छात्रा से इंस्टाग्राम पर बात की थी. आरोपी युवक छात्रा को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जा रहा था. छात्रा को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया, जहां पर पुलिस ने उसके बयान लिए. इसके बाद समिति ने छात्रा को परिजनों को सौंप दिया.

Advertisements
Advertisement