कोटा: सरकारी क्वार्टर में LDC ने की ख़ुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा- “मेरी मौत का जिम्मेदार सिर्फ प्यार है”

कोटा: LDC ने अपने सरकारी क्वार्टर में सुसाइड कर लिया. उनका शव पंखे से फंदे पर लटका मिला. एक सुसाइड नोट भी मिला है. इसमें लिखा कि ‘मेरी मौत का जिम्मेदार सिर्फ प्यार है.’ घटना गुरुवार रात डेढ़ बजे की सिविल लाइंस इलाके के नयापुरा थाने की है.

LDC प्रकाश स्वामी (28) मूल रूप से अलवर के रहने वाले थे. कोटा एडीएम सिटी ऑफिस में पोस्टेड थे. गुरुवार रात को पास के क्वार्टर में रहने वाले अन्य कर्मचारी टहल रहे थे. इस दौरान उन्हें खिड़की से प्रकाश फंदे से लटके दिखे. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को उतारकर एमबीएस हॉस्पिटल लेकर गई.

नयापुरा थाना के SHO विनोद कुमार ने बताया- LDC प्रकाश के छोटे भाई गोपाल की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. कमरे से सुसाइड नोट बरामद किया है. इसमें मौत का जिम्मेदार प्यार को बताया है. एक युवक-युवती का नाम भी लिखा है. वे दोनों दूसरे राज्य में GST इंस्पेक्टर हैं. प्रकाश कोटा में सरकारी क्वार्टर में रहते थे. उनके साथ भाई-बहन भी रहते थे. माता-पिता अलवर में ही रहते हैं. प्रकाश के सुसाइड की खबर मिलने पर अलवर से मामा और अन्य परिजन कोटा पहुंचे.

उनके मामा जगदीश ने बताया कि प्रकाश जून 2020 से कोटा में पोस्टेड था. छोटे भाई-बहन का शुक्रवार को ग्रेड 4th भर्ती एग्जाम था. गुरुवार रात दोनों भाई-बहन की ट्रेन थी. वे एग्जाम देने के लिए निकल गए थे. पीछे से प्रकाश ने सुसाइड कर लिया. फोन पर सूचना के बाद भाई-बहन लौट आए. भाई की मौत से दोनों का बुरा हाल है.

मामा ने बताया कि अलवर की रहने वाली एक युवती भांजे प्रकाश के साथ रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी. जून-2020 में प्रकाश की जॉब लग गई. 2023 में उस लड़की की भी नौकरी लग गई. उसे दूसरे राज्य में पोस्टिंग मिली. वहां उसके विभाग के एक लड़के के साथ उसका संपर्क हो गया. तब से प्रकाश को परेशान करने लगी. प्रकाश के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि युवती का गुरुवार को भी वीडियो कॉल आया था.

Advertisements
Advertisement