कोटा/बूंदी: संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के प्रवास पर आए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे। लगातार हुई अतिवृष्टि से दीगोद और निमोदा हरिजी गांवों में हालात बिगड़ गए हैं. कई घरों में पानी घुस गया है और खेतों में फसलें जलमग्न हो गई हैं.
बिरला सेना के ट्रक से मंत्री हीरालाल नागर के साथ मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में प्रभावित परिवारों को त्वरित मदद मिलनी चाहिए. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
उन्होंने खेतों में जलभराव की स्थिति पर चिंता जताई और फसलों को बचाने के लिए तत्काल जल निकासी के उपाय करने को कहा. बिरला ने ग्रामीणों से सीधे संवाद करते हुए भरोसा दिलाया कि केंद्र और राज्य सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी.
इस दौरान जिला कलेक्टर, एसपी, एसडीएम समेत कई अधिकारी मौजूद रहे. सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं. अब तक कई परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है.
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के समय सरकार और प्रशासन का पहला कर्तव्य है कि हर पीड़ित तक राहत पहुंचाई जाए और उन्हें सुरक्षित स्थान उपलब्ध कराया जाए.