कोटा: ऑनलाइन गेम की लत अब जानलेवा साबित हो रही है. कोटा ग्रामीण क्षेत्र के खेड़ा रामपुर गांव में ऑनलाइन गेम में लाखों रुपए हारने के बाद एक दंपति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस दर्दनाक घटना के बाद कोटा ग्रामीण पुलिस ने आमजन से अपील की है कि ऑनलाइन गेम से बचें और अपने बच्चों को भी इससे दूर रखें.
जानकारी के अनुसार, 28 वर्षीय दीपक राठौड़ और उनकी पत्नी ने ऑनलाइन गेम में करीब पांच लाख रुपए गंवा दिए थे. आर्थिक नुकसान और मानसिक तनाव के चलते दोनों ने अपने ही घर पर फांसी का फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली.
इस घटना से न सिर्फ एक मासूम बच्ची के सिर से माता-पिता का साया उठ गया, बल्कि बुजुर्ग दंपति का इकलौता सहारा भी छिन गया. घर में पसरे सन्नाटे से परिवार और गांव के लोग गहरे सदमे में हैं. ग्रामीणों और परिजनों ने बताया कि अगर ऑनलाइन गेमिंग पर सख्त प्रतिबंध लगाया जाए तो कई लोग तनावमुक्त रहेंगे और कई जिंदगियां बचाई जा सकेंगी। .