कोटा: पुलिस ने 1.66 करोड़ की नशीली खेप पकड़ी, XUV में छिपा था 333 किलो गांजा…तस्कर कार जंगल में छोड़कर हुए फरार

कोटा: मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मण्डाना थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने एक संदिग्ध महिन्द्रा XUV कार से 333.430 किलोग्राम गांजा बरामद कर उसे जब्त किया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 1 करोड़ 66 लाख 71 हजार 500 रुपए आंकी जा रही है। इस कार्रवाई ने जिले में नशे के खिलाफ पुलिस की सतर्कता को फिर साबित किया है.

कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया कि यह कार्रवाई मंगलवार को की गई. पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम रानक्या खेड़ी के आगे एक काली शीशों वाली महिन्द्रा XUV कार संदिग्ध हालात में खड़ी है. सूचना में यह भी बताया गया कि कार को तीन व्यक्ति जंगल की ओर छोड़कर भाग गए हैं.

सूचना के आधार पर थानाधिकारी अजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में मण्डाना पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध वाहन महिन्द्रा XUV (DL 12 CA 6627) को डिटेन किया. जंगल में फरार आरोपियों की काफी देर तक तलाशी की गई, लेकिन वे पकड़ में नहीं आ सके. कार की तलाशी लेने पर उसमें से 65 प्लास्टिक पैकेटों में कुल 333.430 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ.इसके बाद पुलिस ने मौके पर ही गांजे और वाहन को जब्त कर लिया. मामले में एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर अज्ञात तस्करों की तलाश शुरू कर दी गई है.

Advertisements
Advertisement