अवैध शराब के खिलाफ कोटा पुलिस की बड़ी कार्रवाई,60 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद…दो शातिर तस्कर गिरफ्तार

कोटा: कोटा ज़िले के कनवास थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 60 लाख रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है. इस दौरान पुलिस ने दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर उनकी तस्करी की बड़ी साज़िश का पर्दाफाश किया है. पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण के निर्देश पर कनवास थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चुनाराम जाट निवासी बाड़मेर और खेराजराम जाट निवासी जोधपुर ज़िला के रूप में हुई है.

इतनी शराब बरामद हुई
आरोपियों के कब्जे से पंजाब निर्मित 402 पेटियां अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई हैं, जिसकी अनुमानित बाज़ार कीमत लगभग 60 लाख रुपए बताई जा रही है.

कंटेनर भी ज़ब्त
शराब तस्करी के लिए आरोपियों ने एक बड़े कंटेनर ट्रक का इस्तेमाल किया था. पुलिस ने कंटेनर को भी ज़ब्त कर लिया है. जांच में सामने आया कि आरोपी ट्रक की बॉडी में गुप्त तरीके से शराब की पेटियां छिपाकर सप्लाई कर रहे थे.

कैसे करते थे तस्करी
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी आपस में पार्टनर बनकर लंबे समय से अवैध शराब की तस्करी का काम कर रहे थे. ये लोग पंजाब से बड़ी मात्रा में शराब लाकर राजस्थान और अन्य राज्यों में ऊंचे दामों पर सप्लाई करते थे.

पुलिस की सतर्कता से बड़ा खुलासा
कनवास थाना पुलिस की सतर्कता से यह पूरा जाल बेनक़ाब हुआ. पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपी शराब की इतनी बड़ी खेप कहाँ सप्लाई करने वाले थे और इनके पीछे कौन-कौन से नेटवर्क जुड़े हुए हैं. फिलहाल दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है और पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है.

Advertisements
Advertisement