कोटा: मंगलवार रात दोस्तपुरा इलाके में खुशियों का माहौल मातम में बदल गया. 23 वर्षीय कमल सुमन अपने छोटे बेटे कार्तिक का पहला जन्मदिन मना कर घरवालों और रिश्तेदारों के साथ हंसी-खुशी के पल बिता रहा था. लेकिन किसे पता था कि कुछ घंटों बाद यही घर चीख-पुकार से गूंज उठेगा.
परिजनों के अनुसार, रात करीब 11 बजे कमल अपने दोस्त को टिफिन देने बाइक से निकला. टिफिन देकर लौटते समय, रात 2 बजे किशोर सागर तालाब रोड पर बरगद उद्यान के पास उसकी बाइक स्लिप हो गई. संतुलन बिगड़ने से वह डिवाइडर से जा टकराया. हेलमेट न होने के कारण सिर में गंभीर चोट आई और वह वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा.
रात के सन्नाटे में सड़क से गुजर रहे कुछ लोगों ने हादसा देखा और पुलिस को सूचना दी. नयापुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कमल को एंबुलेंस से एमबीएस अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
थाना अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि कमल कैंटीन में काम करता था और उसकी शादी को दो साल हुए थे. परिवार ने पोस्टमॉर्टम कराने से मना कर दिया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
जन्मदिन की खुशियों में केक काटते समय जो हंसी और खुशी पूरे घर में गूंज रही थी, वह कुछ ही घंटों में सिसकियों और आंसुओं में बदल गई. मासूम कार्तिक को शायद अभी यह भी नहीं पता कि उसके पहले जन्मदिन की रात ही वह अपने पिता को हमेशा के लिए खो बैठा.