कोटा: राखी पर बहन से मिलने जा रहे थे दो भाई, ट्रेन हादसे में एक की मौत…दूसरा घायल

कोटा: कोटा रेल मंडल से ट्रेन दुर्घटना की खबर सामने आई है. कोटा रेल मंडल के शामगढ़ स्टेशन के पास बहन से राखी बंधवाने घर जा रहे दो भाइयों में से एक ट्रेन से गिर गया. तलाश में निकले दूसरे भाई को एक अन्य ट्रेन ने टक्कर मार दी. इस घटना में ट्रेन से गिरा एक भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. दूसरे भाई की मौत हो गई. शामगढ़ सिविल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस ने बताया कि पंजाब अमृतसर निवासी दो भाई हरप्रीत और हरमनदीप सिंह मुंबई में काम करते थे. राखी के त्यौहार के चलते दोनों मुंबई-अमृतसर स्वर्ण मंदिर मेल (12903) से अपने घर लौट रहे थे. शामगढ़ स्टेशन के पास सुबह करीब 6 बजे हरप्रीत चलती ट्रेन से अचानक गिर गया. यात्रियों की सूचना पर हरमनदीप सिंह ने तुरंत चेन खींचकर ट्रेन को रोक दी और अपने भाई की तलाश में निकल गया.

Advertisements