Kota Lift Accident: राजस्थान के कोटा में एक लिफ्ट में फंसी 43 वर्षीय महिला की इमारत की तीसरी मंजिल से बेसमेंट में गिरने से मौत हो गई. पुलिस ने शुक्रवार को ये जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि महिला घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थी और यहां बहुमंजिला अपार्टमेंट में करीब 45 मिनट तक लिफ्ट में फंसी रही, जिसे बचाने के लिए एक अभियान चलाया गया, लेकिन इस दौरान उसकी गिरकर मौत हो गई.
मृतक महिला की पहचान शहर के आरके पुरम थाना क्षेत्र के श्याम नगर की रहने वाली रुक्मणीबाई (43) के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि गुरुवार को दोपहर के समय जब महिला काम खत्म कर अपने घर लौटने के लिए फ्लैट से निकलकर लिफ्ट में चढ़ी तो बिजली चले जाने के कारण वो लिफ्ट में ही फंस गई. इस दौरान वो लगातार चीखती-चिल्लाती रही. उसी मंजिल पर रहने वाली कुछ महिलाओं ने मदद के लिए उसकी चीख सुनी और उसे बचाने के लिए दौड़ी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
लिफ्ट से निकालने के दौरान हुई मौत
महिलाओं की तरफ से चलाए गए बचाव अभियान के दौरान महिला (रुक्मणीबाईका) का संतुलन बिगड़ गया और वो तीसरी मंजिल से बारिश के पानी से भरे बेसमेंट में गिर गई. महिला को तुरंत बेसमेंट से बाहर निकाला गया और गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया.
परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
पुलिस उपाधीक्षक मनीष शर्मा ने बताया कि मृतक महिला के परिजनों ने मकान मालिकों के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है, जिसके बाद पुलिस ने अपार्टमेंट के तीनों मालिक महेश कुमार, विनोद कुमार और पवन कुमार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.