कोटा: रामपुरा मुक्तिधाम से चोरी हुई महिला की अस्थियां, तंत्र क्रिया की आशंका…परिजनों में रोष

कोटा: रामपुरा मुक्तिधाम से अस्थियां चोरी होने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दो दिन पहले रामपुरा फतेहगड़ी निवासी कमला बाई का देहांत हुआ था. शनिवार को परिजन उनकी अस्थियां लेने पहुंचे, लेकिन वहां अस्थियां गायब मिलीं.

परिजनों ने आरोप लगाया कि किसी ने तांत्रिक क्रिया के लिए अस्थियां चुरा ली हैं. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने हंगामा किया और पुलिस को सूचना दी. मौके पर रामपुरा कोतवाली पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.

अस्थियां गायब होने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस अब मुक्तिधाम के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और गवाहों के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.


यह पहली बार नहीं है जब तांत्रिक क्रिया के लिए ऐसी घटनाओं की चर्चा हुई हो.स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मुक्तिधाम की सुरक्षा पुख्ता करने की मांग की है.

Advertisements
Advertisement