कोटपूतली बहरोड़: ग्रामीण सेवा शिविर में 50 साल पुराना विवाद सुलझा, भू-नक्शा शुद्धिकरण की समस्या का हुआ समाधान…ग्रामीणों को मिली बड़ी राहत 

कोटपूतली बहरोड़: सेवा पर्व पखवाड़ा के अंतर्गत बानसूर उपखंड की ग्राम पंचायत चूला में शुक्रवार को आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में ग्रामीणों के दशकों पुराने राजस्व विवादों का समाधान किया गया.

शिविर में बानसूर विधायक देवीसिंह शेखावत, जिला कलक्टर प्रियंका गोस्वामी, उपखंड अधिकारी अनुराग हरित एवं तहसीलदार गजेन्द्र राठौड़ एवं अन्य अधिकारियों की तत्परता से ग्राम चूला निवासी जैनाराम एवं उनके पांच भाइयों से संबंधित लगभग 50 वर्ष से लंबित भू-नक्शा शुद्धिकरण का मामला सभी पक्षकारों की सहमति से निपटाया गया.

राजस्व अधिकारियों द्वारा मौके पर ही अभिलेखों का परीक्षण कर भू-नक्शा शुद्धिकरण पूर्ण किया गया. अधिकारियों की तत्परता और संवेदनशीलता से समस्या का तत्काल समाधान होने पर लाभार्थियों के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे. लाभार्थियों ने राज्य सरकार का आभार जताते हुए कहा कि सेवा शिविर अभियान ने उनके वर्षों से लंबित मामले को निपटाकर उन्हें बड़ी राहत दी है.

Advertisements
Advertisement