कोटपूतली: क्षेत्र में पिछले सप्ताह हुई लगातार बारिश ने किसानों की खरीफ फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है. 30 से अधिक गांवों में बाजरे की तैयार फसल खेतों में गिर गई है. काट कर सूखने के लिए रखे बाजरे के सिट्टों में अंकुरण और फफूंद की समस्या सामने आई है.
मान्यवाली, भोनावास सहित कई गांवों के किसानों ने बताया कि खेतों में पानी जमा होने से फसल गलने लगी है. किसान किशन लाल यादव, हरदयाल पांच, शंकरलाल, अशोक और अन्य किसानों के अनुसार सिट्टों में जल जमाव से अंकुरण और फफूंद की समस्या बढ़ी है। इससे उत्पादन प्रभावित होने की आशंका है.
उप निदेशक कृषि रामजीलाल यादव ने किसानों को राहत का भरोसा दिलाया है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा करवाने वाले किसान फसल खराब होने की शिकायत 72 घंटे के अंदर दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए टोल फ्री नंबर 14447, क्रॉप इंश्योरेंस ऐप या PMFBY वॉट्सएप चैटबोट (7065514447) का उपयोग कर सकते हैं. कृषि विभाग गिरदावरी करवा रहा है, जिससे किसानों को जल्द मुआवजा मिल सके।