Vayam Bharat

कोतवाली पुलिस ने युवती को ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया, इंस्टाग्राम पर हुई थी पहचान

कांकेर। कोतवाली पुलिस ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर युवती को ब्लैकमेल करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि 7 सितंबर को 20 साल की एक युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी कि तीन चार माह पहले सोशल मिडिया पर इंस्टाग्राम के माध्यम से रायपुर के बिरगाँव निवासी 19 साल के शुभम बंजारे से जान पहचान होने से बातचीत करने के दौरान युवती की आपत्तीजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करने लगा.

Advertisement

पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए लड़की की रिपोर्ट पर थाना कांकेर में अपराध क्रमांक 335/2024 धारा 308 (2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया. पुलिस को जाँच के दौरान थाना प्रभारी के द्वारा बनाई गई टीम ने रायपुर में आरोपी के ठिकाने पर दबिश दी. लेकिन शातिर आरोपी कई बार अपनी लोकेशन को बदलता रहा. इस पर साइबर सेल के प्रभारी निरीक्षक प्रेमप्रकाश अवधिया के द्वारा लगातार पुलिस टीम को लोकेशन अपडेट करते रहने से घेराबंदी कर आरोपी को रायपुर आज सुबह 3 बजे हिरासत में लिया गया.

पुलिस को जाँच के दौरान प्रकरण में आरोपी के विरूध्द थारा 79 बीएनएस अपराध का सबूत पाये जाने से प्रकरण में उपरोक्त धारा जोड़ी गई है, आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया.

पुलिस ने यह भी जानकारी दी है कि इस कार्रवाई में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, अनुविभागीय अधिकार मोहसीन खान के निर्देशन में और थाना प्रभारी मनीष नागर के मार्गदर्शन में सहायक उप निरीक्षक वेदन सलामे हमराह स्टाप सउनि सोमेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक 123 सत्यप्रकाश सिंह, आरक्षक 1055 देवेंद्र मंडावी, आरक्षक 525 दुर्गेश सोनवानी, आरक्षक 1111 राकेश लकड़ा के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर अपराध के निराकरण में सराहनीय भूमिका रही है.

Advertisements