बारां: कोतवाली थाना बारां पुलिस ने वाहन चोरी के दो मामलों का पर्दाफाश करते हुए दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं. एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक विधि से संघर्षरत बालक को निरुद्ध किया गया है.
पहली चोरी की रिपोर्ट बंटी पुत्र तेजकरण (नायक), उम्र 25 वर्ष, निवासी माथनी, हाल निवासी रघुनाथ रिसोर्ट के पास, मांगरोल बायपास, बारां द्वारा 4 अगस्त को दर्ज कराई गई थी. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर RJ 28 SY 2922 को चारमुर्ति चौराहा स्थित एयू बैंक के पास दोपहर 3:40 बजे खड़ा किया था. जब लगभग 4:50 बजे वापस लौटे तो मोटरसाइकिल मौके से गायब मिली. बाइक के टोपे पर “BAPU ZAMINDAR” लिखा हुआ था.
दूसरी चोरी की रिपोर्ट 2 अगस्त को आशीष जैन पुत्र ज्ञानचंद जैन, निवासी जैन कॉलोनी, बारां ने दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि दिनांक 28 जुलाई को उनकी मोटरसाइकिल HERO HF DELUXE RJ 28 SS 7877 उनके निवास स्थान पानी की टंकी (RSS कार्यालय के पास) के बाहर से चोरी हो गई थी.
दोनों मामलों में थाना कोतवाली पुलिस ने तुरंत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया. शहर भर में अज्ञात आरोपियों की तलाश के लिए टीमों का गठन किया गया.
थानाधिकारी योगेश चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए शौभाराम पुत्र सरदारा, जाति वाल्मिकी, निवासी हरदेवपुरा, थाना गुरसहाय, जिला फिरोजपुर (पंजाब) को मेला ग्राउंड से मोटरसाइकिल सहित डिटेन कर गिरफ्तार किया. उसके कब्जे से चोरी की पहली मोटरसाइकिल बरामद की गई. वहीं दूसरी चोरी की मोटरसाइकिल एक विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे से बरामद की गई, जिसे पुलिस ने निरुद्ध किया है.