Left Banner
Right Banner

‘हां, क्यों नहीं…’, हरियाणा के रोमांचक रुझानों के बीच CM की दावेदारी पर कुमारी सैलजा ने ठोका दावा

हरियाणा की 90 सीटों पर हुए चुनावों के बाद मंगलवार सुबह आठ बजे से काउंटिंग जारी है. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को सूबे में स्पष्ट बहुमत मिलता दिखाई दिया. लेकिन बाद में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटें की टक्कर देखने को मिली.

कुमारी सैलजा ने कहा कि जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ेगी. कांग्रेस पार्टी को और मजबूती मिलेगी. राज्य में कांग्रेस सरकार बनाएगी और हम 60 से ज्यादा सीटों पर जीतेंगे. हम आश्वस्त हैं कि कांग्रेस सरकार बनाएगी.

उन्होंने कांग्रेस में सरकार बनाने की स्थिति में मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी से जुड़े सवाल पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी. उनसे जब पूछा गया कि क्या वह अभी भी मुख्यमंत्री पद को लेकर अपनी दावेदारी पर कायम है. इस पर सैलजा ने कहा कि हां, बिल्कुल क्यों नहीं. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. हम पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे.

बता दें कि हरियाणा में 90 सीटों पर हो रही मतगणना में अब तक रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल गया है. इन रुझानों में बीजेपी 45 सीटों पर आगे है जबक कांग्रेस को 37 सीटों पर ही बढ़त मिली है. इसके अलावा आईएनएलएडी तीन और अन्य पांच सीटों पर आगे हैं.

Advertisements
Advertisement