महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के बयान से सियासी हलचल तेज है. कुनाल ने मुंबई के हैबिटेट स्टूडियो में शो किया था. अब विवाद होने के बाद स्टूडियो की तरफ बयान जारी करते हुए अस्थायी रूप से बंद किए जाने की बात कही गई है.
हैबिटेट स्टूडियो ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कहा, “हमारे खिलाफ हुए बर्बरता के कृत्यों से स्तब्ध, चिंतित और बेहद दुखी हैं. कलाकार अपनी राय और क्रिएटिव च्वाइसेज के लिए खुद जिम्मेदार हैं. हमें किसी भी आर्टिस्ट के द्वारा प्रदर्शन की सामग्री में कभी शामिल नहीं किया गया, लेकिन हाल की घटनाओं ने हमें इस बारे में फिर से सोचने पर मजबूर किया है कि हमें हर बार दोषी ठहराया जाता है और निशाना बनाया जाता है, जैसे कि हम प्रदर्शनकर्ता के लिए एक प्रॉक्सी हों.”
स्टूडियो ने आगे कहा कि हम अपने मंच को तब तक के लिए बंद कर रहे हैं, जब तक हम कोई बेहतर रास्ता नहीं निकाल लेते, जिससे एक ऐसा प्लेटफॉर्म प्रोवाइड करवाया जा सके, जिस पर बिना किसी खतरे के अभियक्ति की आजादी हो.
स्टूडियो ने कहा, “हैबिटेट हमेशा से सभी तरह के आर्टिस्ट्स के लिए किसी भी भाषा में अपना काम साझा करने के लिए एक मंच रहा है. किसी भी ऐसी चीज़ के लिए जिसके लिए मंच की जरूरत होती है, हमारे दरवाज़े हमेशा खुले रहते हैं. सिर्फ़ एक मंच देने से लोगों को अपनी क्रिएटिविटी को खोजने, अपनी प्रतिभा को निखारने और कभी-कभी एक नया करियर तलाश करने में मदद मिलती है.”
आगे कहा गया कि मंच तब तक आर्टिस्ट का होता है, जब तक वह उस पर होता है. आर्टिस्ट अपना कंटेंट खुद बनाते हैं, उनके शब्द और अभिव्यक्तियां उनकी अपनी होती हैं. हम असहमति को दूर करने के लिए रचनात्मक बातचीत की गुजारिश करते हैं, विनाश का नहीं. हम किसी भी तरह की नफरत या नुकसान का सपोर्ट नहीं करते हैं.