कुरुद: भाजपा विविध कार्यक्रम आयोजित कर मनाएगी सेवा पखवाड़ा, विधायक चंद्राकर ने कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर बताई रूपरेखा

करुद: प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनायेगी. जिसमे लोगो से जुड़ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. जिसको सफल बनाने विधायक अजय चन्द्राकर ने विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक ली. जहां उन्होंने इस कार्यक्रम को यादगार बनाने में सभी को बढ़-चढ़ कर भाग लेने आवश्यक सुझाव दे अपील की.
शुक्रवार को भाजपा कार्यालय कुरूद में आहूत बैठक में सेवा पखवाड़ा अभियान’ की रूपरेखा और विभिन्न कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा हुई. जिसमें पूर्व मंत्री अजय चन्द्राकर ने 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के तहत चलाए जाने स्वच्छता अभियान, रक्तदान, स्वास्थ्य शिविर, वृद्धजन वरिष्ठ जन सम्मान, एक पेड़ मां के नाम, विकसित भारत चित्रकला, सांसद खेलकूद प्रतियोगिता, दिव्यांगों की सेवा जैसे विविध कार्यक्रमों की कार्ययोजना बताई.
आरएसएस के 100 वर्ष हो रहे पूरे
कुरुद विधायक ने बताया कि 2 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना के सौ वर्ष पुरे हो रहे हैं. इस शताब्दी वर्ष को यादगार बनाने के लिए आयोजित सभी कार्यक्रमों में हमें सक्रिय भूमिका अदा करनी है. चन्द्राकर ने बताया कि केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देश पर कलस्टर, मंडल, जिला, प्रदेश से लेकर देशभर में सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह केवल कार्यक्रम नहीं है बल्कि जनता के बीच सकरात्मक संदेश पहुंचाने का अभियान है. सेवा ही संगठन की असली शक्ति है, इस ध्येय वाक्य अनुशरण करते हुए हमारे कार्यकर्ता केवल चुनाव तक सीमित नहीं रहते वे हमेशा समाज के सजग प्रहरी की भूमिका में होते हैं.
इस अवसर पर जिपं उपाध्यक्ष गौकरण साहू, नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर, जनपद अध्यक्ष गितेश्वरी साहू, वीरेंद्र साहू, वरिष्ठ पार्टी नेता निरंजन सिन्हा, रविकांत चन्द्राकर, सुरेश अग्रवाल, भीमदेव साहू, भानु चन्द्राकर, श्याम साहू, हरिशंकर सोनवानी, तिलोक जैन, मालकराम साहू, कृष्णकांत, लोकेश साहू, रवि सिन्हा, कल्याण राजपूत, सतीश जैन,आनंद यदु,  प्रभात बैस, कुलेश्वर चन्द्राकर, लोकेश सिन्हा सहित चारों मंडल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे.
Advertisements
Advertisement