छत्तीसगढ़: कुरुद अपने संस्कारों और परंपरा के लिए जाना जाता है. एकता और भाईचारे की अनूठी मिसाल पेश करने वाले इस शहर में गणेशोत्सव यहां सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाया गया. बरसों से चली आ रही विसर्जन झांकी के सिलसिले को इस वर्ष भी बेहतर तरीके से दर्शकों के बीच प्रस्तुत किया गया. यही कारण है कि यहां की नयनाभिराम झांकी देखने हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी.
बीते शनिवार की रात्रि को शहर की सड़कों में रात भर घूमने वाली आकर्षक झांकियां डीजे व धूमाल के मधुर धुनों में निकली जहां नाचते – झूमते भक्तों ने आकर्षण का रंग भर दिया. आकर्षक लाइट, बेहतरीन बैकग्राउंड व आतिशबाजी ने लोगो को देंर रात तक टिकाए रखा. आमजनों ने बप्पा के अंतिम दर्शन कर अगले बरस तू जल्दी आ की अर्जी लगाई.
वहीं कुछ गणेश समितियों ने रविवार को दिन में श्री गणेश जी की विसर्जन यात्रा निकाल कर लंबोदर महराज को विदाई दी. विसर्जन का सिलसिला नगर के प्रमुख तालाबो में जारी रहा. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस बल बड़ी संख्या में तैनात रहे.
झांकियों में दिखी सामाजिक रीति-रिवाज व परम्पराओं का चित्रण:
धूमाल और डीजे की ध्वनि से सजी यह झांकियां आकर्षक लाइट डेकोरेशन और अत्याधुनिक साज सज्जा से लैस रही. संजय नगर की समिति ने धार्मिक प्रसंग को दर्शाते हुए भव्य झांकी निकाली. डीपो रोड समिति ने नंदा जाही का… विषय पर तेजी से गुम हो रही समाजिक परम्परा एवं रिति रिवाज का चित्रण किया. अनुबम, सरोजनी चौक, डबरा पारा, हुतात्मा चौक से भी झांकी निकाली गई. जिसमे झांकियों में शिव जी और माता पार्वती का विवाह, कमल नयन अवतार ,श्री गणेश जी का झूला झूलना, श्री गणेश जी द्वारा माता शक्ति की सवारी रथ से ले जाना,शिव परिवार,माता शक्ति का विभिन्न रूप ,हनुमान जी का पराक्रमी रूप सहित विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संदेशों से भरपूर झांकियां रही,जिसे देखने बड़ी संख्या में देर रात से लोग उमड़ पड़े.


बोलबम सेवा समिति ने स्वागत कर बांटे ईनाम:
शहर की सड़कों में विर्सजन झांकियां रातभर घूमती रहीं और जिसे देखने आए हजारो की संख्या में नगरवासी और ग्रामीण अंचल के लोग अलग-अलग स्थानो में भगवान गणेश और झांकियो पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. झांकियो का स्वागत पुराना बाजार में बोल बम सेवा समिति द्वारा स्वागत मंच बनाकर किया गया. जहां पर नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति चंद्राकर,बोल बम सेवा समिति अध्यक्ष भानु चंद्राकर,सहित समिति के प्रमुख सदस्य गण और पार्षद गण मौजूद रहे. विशाल जनसमुदाय के बीच सभी झांकियों का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया और उन्हें स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया.
वहीं पुराना बस स्टैंड में फ्रेंड्स गणेश उत्सव समिति द्वारा सभी झांकियों का स्वागत और सम्मान किया गया.
Advertisements