विधायक चंद्राकर के प्रयासों से कुरूद को मिली सौगात, 100 बिस्तरों वाले अस्पताल भवन के लिए 17.84 करोड़ स्वीकृत

कुरुद: विधायक अजय चंद्राकर के बेहतर नेतृत्व क्षमता के चलते कुरूद में स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई है. राज्य शासन ने कुरूद में 100 बिस्तरों वाले सिविल अस्पताल के भवन निर्माण के लिए ₹17,84,66,000 (सत्रह करोड़ चौरासी लाख छियासठ हजार रूपये ) की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी है.

गौरतलब हो कि विधायक चंद्राकर के प्रयासों के चलते वर्ष 2024 के प्रारंभ होते ही फरवरी 24 के विधानसभा बजट सत्र में इस हेतु राशि स्वीकृत कराकर आगे की प्रक्रियाओं को नियमित अनुसरण कर कार्य मे प्रगति लाते रहे जो अब रंग लाया रहा है. जिसके फलस्वरूप मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और खेल जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए व्यापक प्रावधान किए गए थे, जिनमें कुरूद को अनेक सौगातें मिलीं.

100 बिस्तरों वाले इस अस्पताल के साथ ही नर्सिंग कॉलेज की स्थापना भी प्रस्तावित है, जिससे क्षेत्रीय युवाओं को चिकित्सा शिक्षा के अवसर भी मिल सकेंगे.

Advertisements