कुरुद: साहू समाज के हरियाली एवं रक्षाबंधन महोत्सव में शामिल हुए विधायक चंद्राकर व पूर्व सांसद साहू, समाज को आगे बढ़ाने नवाचार अपनाने पर दिया जोर

कुरुद: उद्यमिता को अपनाकर समाज को आगे बढ़ाया जा सकता है. उद्यमिता, नए व्यवसायों की स्थापना और विकास की प्रक्रिया है, जो आर्थिक विकास, नवाचार और सामाजिक परिवर्तन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. यह न केवल व्यक्तिगत रूप से लाभान्वित करती है, बल्कि पूरे समाज के लिए भी फायदेमंद होती है. उक्त बातें बतौर मुख्य अतिथि कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने तहसील साहू समाज भखारा द्वारा आयोजित हरियाली एवं रक्षाबंधन महोत्सव  कार्यक्रम में कही.
साहू समाज द्वारा सामाजिक एकता और छत्तीसगढ़ी संस्कृति, कला को बढ़ावा देने के लिए रविवार को कृषि मंडी प्रांगण भखारा में  कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत संत माता कर्मा की पूजा अर्चना एवं मुख्य अतिथि के हाथों मंडी प्रांगण में वृक्षारोपण कर किया गया. स्वागत भाषण तहसील साहू समाज अध्यक्ष कामता प्रसाद साहू ने दिया. संचालन कोषाध्यक्ष गणेशराम साहू ने किया. स्वागत एवं अतिथि उद्बोधन के साथ साथ तर्रागोंदी, कोर्रा, डोमा, कोसमर्रा, सेमरा, भखारा परिक्षेत्र साहू समाज की महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में हरे रंग की साड़ी पहनी और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. इस दौरान समाज की महिलाओं ने अतिथियों को राखी भी बांधी.
आसपास उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग करे: अजय
मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री चंद्राकर ने कहा कि क्षेत्र में ओबीसी बाहुल्य वाले साहू समाज संख्या बल में आगे है, किंतु उद्यमिता के मामले में पीछे है. कुरुद विधानसभा में शिक्षा, स्वास्थ्य व सड़क विकास की दिशा में जो कार्य हुए है वह छत्तीसगढ़ में अन्य जगह देखने को नही मिलेगा. बावजूद लोग आगे कदम बढ़ाने में पीछे है. उन्होंने बताया कि शासन से हर समाज के लिए मांग व बिना मांग के भवन दे दिये पर उपयोगीता शून्य है. जब तक आप अपने आसपास उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग नही करेंगे तरक्की नही दिखेगी. अंत मे उन्होंने विभिन्न परिक्षेत्र के लोगो को एक मंच पर एकत्र कर बड़ा आयोजन करने के लिए तहसील साहू समाज को शुभकामनाएं दी.
दलगत राजनीति से परे समाज हित को दे प्राथमिकता: चंदूलाल
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व सांसद एवं राज्य बीज निगम के अध्यक्ष चंदूलाल ने कहा कि किसी भी कार्यक्रम केवल भीड़ जुटा लेने या अच्छे अच्छे भाषण दे देने से पूरा नही हो जाता, बल्कि इसकी सार्थकता तभी है जब कार्यक्रम के उद्देश्य को जाने. उन्होंने हरियाली एवं रक्षाबंधन पर्व पर प्रकाश डालते हुए सदैव एक सूत्र में बंधकर समाज को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करना ही असली रक्षाबंधन है. साथ ही हरियाली उत्सव मनाना तभी सफल होगा जब हम हर साल किसी न किसी के नाम से एक पेड़ जरूर लगाये. दलगत राजनीति से ऊपर उठकर समाज हित को प्राथमिकता देने की बात करते हुए समाज के गरीब तबके के बच्चों की उच्च स्तरीय पढ़ाई में मदद करने का आव्हान किया ताकि कल वही बच्चा अगर कलेक्टर, एसपी या डॉक्टर बने तो गर्व से हमारा समाज का सीना तन सके.
कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि विपिन साहू पूर्व अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ, दयाराम साहू महामंत्री प्रदेश साहू संघ, मालकराम साहू उपाध्यक्ष प्रदेश साहू संघ, लेखराम साहू पूर्व विधायक कुरूद, गितेश्वरी गितेश्वरी साहू (अध्यक्ष जनपद पंचायत कुरूद, शारदा लोकनाथ साहू संयोजिका महिला प्रकोष्ठ राजिम भक्तिन समिति, चम्पालाल साहू रामायणी कातलबोड़, महेन्द्र साहू रामायणी डांडेसरा ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर ज्योति हरख जैन अध्यक्ष नगर पंचायत भखारा, तोरण तोरण साहू उपाध्यक्ष जिल्ला साहू संघ, केकती साहू उपाध्यक्ष जिला साहू संघ, कंवल साह अध्यक्ष तहसील साहू संघ नगरी,  विष्णु साहू उपाध्यक्ष नगर पंचायत भखारा बतौर विशिष्ट अतिथि के अलावा सामाजिक पदाधिकारीगण गिरधारी साहू, मिलु राम साहू, नन्दकुमार साहू, भोलाराम साहू, दयालू राम, होमेन्द्र साहू, चोवाराम साहू, राकेश साहू, राजू साहू, छेदन साहू, जितेंद्र साहू, राजू साहू व बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोग उपस्थित थे.
Advertisements