-Ad-

कुरुद: अब तालाबों में नहीं दिखेगी जलकुंभी, आधुनिक क्लीनिंग मशीन से हो रही है सफाई

कुरुद: नगर पंचायत क्षेत्र के तालाबों की तस्वीर अब बदलेगी. अब तालाबों में जलकुंभी नहीं बल्कि साफ और स्वच्छ पानी नजर आएगा. नगर पंचायत कुरुद द्वारा आधुनिक तकनीक के सहारे जल संरक्षण और स्वच्छता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है. विधायक अजय चंद्राकर और नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति चंद्राकर की संयुक्त पहल पर दुर्ग नगर निगम से अत्याधुनिक पोंड गार्बेज क्लीनिंग मशीन मंगवाकर तालाबों की सफाई शुरू कर दी गई है.

Advertizement

सोमवार को नपं. अध्यक्ष ज्योति भानु चंद्राकर ने विधिवत पूजा-अर्चना के साथ मशीन को नगर के वार्ड-5 स्थित प्रमुख निस्तारी जलस्त्रोत “जलसन तालाब” में उतारकर सफाई अभियान की शुरुआत की. तालाब में फैली जलकुंभी और कमलफूल की परत को हटाया जा रहा है. इस अवसर पर अध्यक्ष ने कहा कि यह केवल सफाई का कार्य नहीं, बल्कि कुरुद नगर को स्वच्छ, सुंदर और पर्यावरणीय दृष्टि से समृद्ध बनाने की दिशा में एक व्यापक प्रयास है.

कैसे काम करती है ये मशीन

40 फीट लंबी और 15 फीट चौड़ी यह मशीन तालाब की सतह पर तैरती हुई जलकुंभी और अन्य कचरे को इकट्ठा करती है और बेल्ट के माध्यम से उसे ट्रॉली में डालती है. ट्रॉली से कचरा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट में भेजा जाता है, जहां इसका प्रसंस्करण कर खाद में बदला जाएगा. यह मशीन 5 फीट तक की गहराई में मौजूद कचरे को भी निकालने में सक्षम है.

सीएमओ महेन्द्र राज गुप्ता के अनुसार, मशीन को दुर्ग से प्रतिदिन ₹7,500 किराए पर मंगवाया गया है. यह प्रतिदिन 5 से 7 घंटे काम करेगी और सप्ताह भर का काम महज कुछ घंटों में निपटा देगी. नगर पंचायत क्षेत्र के सभी 11 तालाबों की बारी-बारी से सफाई कराई जाएगी.

मशीन खरीदने की भी योजना

एमआईसी में यह प्रस्ताव पारित किया जा चुका है कि भविष्य में ऐसी मशीन नगर पंचायत स्वयं खरीदे ताकि समय-समय पर तालाबों की सफाई आसानी से हो सके. छत्तीसगढ़ के अन्य नगर निगमों जगदलपुर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग आदि में पहले से यह सुविधा मौजूद है.

इस मौके पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष देवव्रत साहू, पार्षद मिथलेश बैस, मनीष साहू, कविता चंद्राकर, उत्तम साहू, रविप्रकाश मानिकपुरी, सितेश सिन्हा, महेंद्र गायकवाड़, मूलचंद सिन्हा, सीएमओ महेन्द्र गुप्ता, उपअभियंता भोजराज सिन्हा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे.

Advertisements