कुरुद: 41 साल पहले शुरू हुई निकाय विकास यात्रा को मिला मुकाम, ज्योति को प्रथम नगरपालिका अध्यक्ष एवं देवव्रत को उपाध्यक्ष बनने का मिलेगा तमगा

कुरुद: राज्य शासन ने बुधवार को आदेश जारी कर कुरुद को नगर पंचायत से नगर पालिका का दर्जा प्रदान कर दिया. छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 5(1)(क) के तहत यह निर्णय लिया गया है. जिसकी सूचना जैसे ही विधायक प्रतिनिधि भानू चन्द्राकर ने सोशल मीडिया में डाला बधाई देने वालो का तांता लग गया. देर शाम नगर पंचायत कार्यालय के सामने परिसर में नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति चंद्राकर, उपाध्यक्ष देवव्रत साहू समेत परिषद के सभापति एवं पार्षदगणों, अधिकारी-कर्मचारियों के साथ नगरवासी एकत्र होकर जोरदार आतिशबाजी की एवं एक-दुसरे को मिठाईयां खिलाकर इस बड़ी उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर की.
ज्ञात हो कि आज से 41 साल पहले 1984 में ग्राम पंचायत से नगर पंचायत बने कुरूद में अब तक 6 अध्यक्षों ने परिषद का नेतृत्व कर निकाय का विकास सफर तय किया है. जिसमें प्रथम अध्यक्ष राजकुमारी दीवान, फिर दो बार निरंजन सिन्हा, जिसके बाद ज्योति भानु चन्द्राकर, ततपश्चात रविकांत चन्द्राकर, तपन संजय चन्द्राकर और एक दशक बाद फिर से ज्योति चन्द्राकर सीधे अध्यक्ष निर्वाचित होकर निकाय में सत्तारूढ़ हुई है. अब ज्योति नगर पंचायत के बाद नगर पालिका की प्रथम अध्यक्ष कहलाएंगी.
कुरुद की वर्तमान सीमाएं ही रहेंगी नगर पालिका
जारी अधिसूचना के अनुसार वर्ष 2011 की जनगणना में कुरूद नगर पंचायत की आबादी 13,783 दर्ज की गई थी. शासन ने नगर पालिका के गठन हेतु यही क्षेत्र अधिसूचित किया है. नगर पालिका कुरूद की सीमाएं नगर पंचायत कुरूद की वर्तमान सीमाएं ही रहेंगी. शासन का यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. जिसकी खुशी पूरे नगर में देखने को मिल रही है. साथ ही इस बड़ी उपलब्धि का श्रेय जनता विधायक अजय चन्द्राकर एवं ज्योति की अगुवाई वाली परिषद को देकर आभार जता रहे है.
Advertisements
Advertisement