कुरुद: धमतरी जिला के विकासखंड कुरूद के योगेश्वरी देवांगन, अध्यक्ष जय माँ परमेश्वरी समूह, ग्राम-चर्रा को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित 6वां जेण्डर संवाद हेतु चयनित किया गया है. वे महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए लैंगिक-निवेश क्यों महत्वपूर्ण है विषय पर विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से अपना अनुभव साझा करेंगी. उनके द्वारा समूह में जुड़ने से पूर्व की पारिवारिक स्थिति गरीबी से उपजी कठिनाईयां जैसे-बच्चों की पढ़ाई-लिखाई, स्वास्थ्य, भोजन के लिए कृषि एवं मजदूरी पर निर्भरता पर चर्चा की जायेगी.
Advertisement1
×
साथ ही समूह में जुड़ने के पश्चात् परिवारिक, सामाजिक और आर्थिक स्थिति में आये बदलाव पर भी वे अपने विचार रखेंगी. साथ ही उनके द्वारा मुर्गी फार्म स्थापित करने में आई चुनौतियों, सामाजिक दबाव एवं एक महिला के रूप में अपना उद्यम स्थापित करने में व्यक्तिगत, परिवारिक, सामाजिक एवं आर्थिक चुनौतियां का सामना किस प्रकार करना पड़ा इस पर अपना अनुभव साझा करेंगी.

बता दे कि उद्यम स्थापित करने हेतु योगेश्वरी देवांगन को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से अभिसरण करते हुए बैंक से ऋण, पशुपालन विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र एवं आर-सेटी से मुर्गीपालन का प्रशिक्षण लेकर अपना कार्य प्रारंभ किया. जेण्डर समानता के प्रशिक्षण से हकदारी एवं अधिकारों का ज्ञान हुआ, जिसमें समूह में जुड़ने के बाद योगेश्वरी देवांगन को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन नाम से अपने आजीविका से जोड़ने का समझ विकसित हुआ.
जिससे वर्तमान में मुर्गियां व चूजों का मॉर्केटिंग पूरे ऑल इंडिया में हो रही है तथा इनका अपना यू-ट्यूब चैनल का नाम देवांगन देशी मुर्गी फार्म चर्रा कुरूद भी संचालित है. भविष्य में योगेश्वरी देवांगन के द्वारा समूह की दीदीयों को भी व्यवसाय से जोड़कर उनकी भी आय में वृध्दि करना चाहती है. आगामी वर्ष में मुर्गी पालन के साथ-साथ खरगोश पालन एवं बकरी पालन का कार्य भी प्रारंभ करने का लक्ष्य है. इसके लिए गांव चर्रा के अन्य समूहों को भी प्रशिक्षण देकर महिला उद्यमिता को बढ़ावा दिया जायेगा, जिससे परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके.