धमतरी : छत्तीसगढ़ के कुरूद की मां चंडी की पावन पवित्र भूमि आज गर्व से झूम रही है, क्योंकि यहाँ की होनहार बेटी कृतिका अग्रवाल ने लंदन की विश्वप्रसिद्ध ग्रीनविच यूनिवर्सिटी में अपनी प्रतिभा का परचम लहराकर इतिहास रच दिया है.
मास्टर इन इंटरनेशनल बिजनेस में प्रथम स्थान हासिल करने वाली कृतिका को न केवल टॉपर का तमगा मिला, बल्कि उन्हें “बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर” के प्रतिष्ठित सम्मान से भी नवाजा गया। यह उपलब्धि सिर्फ कृतिका की व्यक्तिगत जीत नहीं, बल्कि कुरूद, धमतरी और पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का लम्हा है, जो हर सपने देखने वाले दिल को प्रेरित करता है।
प्रतिभा की चमक, सपनों की उड़ान है कृतिका की उपलब्धि:
स्व. रामचंद्र अग्रवाल की पौत्री और सुभाषचंद्र अग्रवाल की सुपुत्री कृतिका ने अपनी मेहनत, लगन और अटूट जज्बे से साबित कर दिखाया कि प्रतिभा की कोई सीमा नहीं होती। मां चंडी की पवित्र भूमि से निकलकर वैश्विक मंच पर अपनी बुद्धिमत्ता और नेतृत्व क्षमता का लोहा मनवाना कोई साधारण बात नहीं। ग्रीनविच यूनिवर्सिटी जैसे कठिन शैक्षणिक माहौल में, जहां दुनिया भर के मेधावी छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धा चरम पर होती है.
कृतिका ने न केवल अपनी जगह बनाई, बल्कि शिखर पर पहुंचकर कुरूद का नाम स्वर्णाक्षरों में लिख दिया। कृतिका अग्रवाल की यह उपलब्धि केवल एक डिग्री या सम्मान तक सीमित नहीं है; यह उस जज्बे की कहानी है, जो मां चंडी की पवित्र भूमि से निकलकर वैश्विक मंच पर छा जाता है। उनकी सफलता हर उस युवा को प्रेरित करती है, जो अपने सपनों को सच करने की हिम्मत रखता है। कृतिका ने दिखा दिया कि अगर इरादे पक्के हों और मेहनत सच्ची हो, तो कोई भी मंजिल दूर नहीं।
ग्रीनविच यूनिवर्सिटी में मैनेजमेंट ऑफिसर है कृतिका:
वर्तमान में कृतिका ग्रीनविच यूनिवर्सिटी में मैनेजमेंट ऑफिसर के रूप में कार्यरत हैं, जहां उनकी नेतृत्व क्षमता और कार्यकुशलता नई ऊंचाइयों को छू रही है। उनकी यह यात्रा हर उस युवा के लिए प्रेरणा है, जो सीमित संसाधनों के बीच बड़े सपने संजोता है। कृतिका की इस अभूतपूर्व उपलब्धि ने बंसल परिवार में खुशी की लहर है। परिवार का कहना है कि कृतिका ने न केवल अपने परिश्रम से यह मुकाम हासिल किया, बल्कि अपनी विनम्रता और समर्पण से हर किसी का दिल जीत लिया.
नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों ने भी की तारीफ:
कुरूद विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कृतिका की इस उपलब्धि पर गर्व जताते हुए कहा, “मां चंडी की पावन भूमि की यह बेटी अपार संभावनाओं का प्रतीक है। कृतिका ने साबित किया कि मेहनत और प्रतिभा के सामने कोई बाधा टिक नहीं सकती।” उन्होंने हर्ष जाहिर हुए कृतिका के उज्ज्वल भविष्य की कामना की
इसके साथ ही, नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति चंद्राकर, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रविकांत चंद्राकर, सत्येंद्र श्रीवास्तव, भूपेंद्र चंद्राकर, राजा पवार, जितेंद्र अग्रवाल, पंकज नायडू, नरेश अग्रवाल, जितेंद्र चंद्राकर, अनिल चंद्राकर, मनोज चंद्राकर, योगेश चंद्राकर और दीपक अग्रवाल ने भी कृतिका की इस उपलब्धि पर हर्ष जाहिर किया है.