यूपी के कुशीनगर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां के पटहेरवा थाना क्षेत्र में 10 वर्षीय नाबालिग बच्ची का शव कब्र से गायब हो गया. उसे तीन दिन पहले ही दफनाया गया था. शव को कब्र से सौ मीटर दूर बंद मोबाइल टावर की बिल्डिंग से बरामद किया गया. शव के पास बुर्का और साड़ी मिलने से तंत्र-मंत्र की आशंका पैदा कर दी है. फ़िलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज जांच शुरू कर दी है.
दरअसल सहदौली गांव के रहने वाले बिस्मिल्लाह अंसारी मुंबई में काम करते हैं. उनकी 10 वर्षीय बेटी गुलफ्सा खातून को चेचक की बीमारी के कारण गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. 19 जुलाई की सुबह इलाज के दौरान गुलफ्सा की मौत हो गयी. बिस्मिल्लाह तुरंत गोरखपुर पहुंचे और शव को गांव लाकर उसी दिन थाने के पास स्थित कब्रिस्तान में दफना दिया.
तीन दिन बाद सोमवार सुबह कब्रिस्तान के पास राइस मिल का निर्माण करा रहे एक व्यक्ति ने देखा कि कब्र के पास मिट्टी उखड़ी हुई है. उन्होंने इसकी सूचना बिस्मिल्लाह को दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा कि कब्र खाली थी और शव गायब था. इस घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी. परिजनों ने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी.
पुलिस और फोरेंसिक जांच
घटना की सूचना मिलते ही पटहेरवा थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. फोरेंसिक जांच में अनुमान लगाया गया कि शव कब्रिस्तान से 200 मीटर के दायरे में हो सकता है. इसके बाद गांव वालों ने आसपास के खेतों और क्षेत्रों में तलाश शुरू की. गांव के युवक मसूद खान और उनके साथी ने कब्रिस्तान से 100 मीटर दूर बंद पड़े मोबाइल टावर कैंपस में झाड़ियों के बीच शव को देखा. मसूद ने बताया कि शव नग्न अवस्था में था और पास में एक काला बुर्का और साड़ी पड़ी थी. शव पर कीड़े चल रहे थे, जिससे वहां मौजूद लोग डर गए.
पुलिस ने तुरंत शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसपी संतोष मिश्रा ने प्रथम दृष्टया इसे तंत्र-मंत्र से जुड़ा मामला बताया, जबकि CO कसया कुन्दन सिंह ने कहा कि पटहेरवा थाने पर सूचना मिली थी कि 10 वर्षीय किशोरी का शव कब्र से गायब है. जांच के बाद शव बरामद कर लिया गया है. मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
परिजनों का बयान
नाबालिग मृतका के पिता बिस्मिल्लाह अंसारी ने बताया कि मुझे बेटी की तबीयत खराब होने की सूचना मिली तो मैं मुंबई से फ्लाइट पकड़कर गोरखपुर पहुंचा. 19 जुलाई को इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. हम शव को गांव लाए और कब्रिस्तान में दफना दिया. आज सुबह राइस मिल मालिक ने बताया कि कब्र की मिट्टी उखड़ी है. जब हम पहुंचे तो शव गायब था. बिस्मिलाह ने तंत्र-मन्त्र की बातों को मानने से इनकार कर दिया है.
गांव में चर्चा
शव के पास मिले काले बुर्के और साड़ी ने तंत्र-मंत्र की आशंका को बल दिया है. पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है कि क्या शव को तांत्रिक गतिविधियों के लिए कब्र से निकाला गया. गांव में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. कुछ लोग इसे अंधविश्वास से जोड़ रहे हैं, जबकि पुलिस सभी पहलुओं की जांच में जुटी है.