Vayam Bharat

कुशीनगर: पानी की टंकी में मिला लापता 13 वर्षीय किशोरी का शव, हत्या करने की वजह जानकर हो जाएंगे हैरान…

कुशीनगर: तमकुहीराज थाना क्षेत्र के राम करन पट्टी गांव निवासी सुदर्शन गुप्ता के छोटे बेटे बिट्टू गुप्ता की सोमवार को बारात निकलनी थी, बिट्टू की बड़ी बहन सोनम गुप्ता भी अपने छोटे भाई की शादी में बिहार के कटेया थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर निवासी पति अमित गुप्ता व दो बच्चों के साथ आयी है, उसके साथ उसके पति की 13 साल की भांजी भी आयी है, सोमवार की शाम को बारात जाने से पहले सोनम ने अपनी छोटी बच्ची दस माह की केशवी को बिस्तर पर लिटा दिया और कर बारात में जाने को तैयार होने लगी. तैयार होने के बाद जब वह बच्ची के पास गई तो बच्ची बिस्तर से गायब थी.

Advertisement

घर में अन्य लोगों से पूछताछ करने पर जब बेटी का कुछ पता नहीं चला. पूरा परिवार उसकी तलाश में जुट गया, इसी बीच शाम होते देख कर किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शक के आधार पर सोनम के साथ रिश्तेदारी में आई 13 साल की नाबालिग से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान किशोरी बार बार पानी टंकी का नाम ले रही थी। पुलिस ने देर शाम तक बच्ची की खोजबीन की और सफलता नहीं मिलने पर वापस चली गई. मंगलवार के सुबह बिट्टू के चाचा पाशुपति गुप्ता पुत्र गेना गुप्ता ने खोजबीन की नीयत से छत पर रखी टंकी को देखा कि उसमें मासूम बच्ची का शव पड़ा था.

घर के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और पुनः किशोरी से पूछताछ करने लगी. मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया तो शक के घेरे में आयी किशोरी ने फिंगर प्रिंट देने से इनकार करते हुए नवजात को पानी टंकी में डालने की बात स्वीकार कर ली. इससे पहले पुलिस ने परिवार की तीन और लड़कियों को भी पूछताछ के लिए अभिरक्षा में लिया था. हालांकि बाद में पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया.

इस संबंध में तमकुही राज के प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा ने बताया कि, पूछताछ के दौरान आरोपी नाबालिक लड़की ने बताया कि, वह अपने परिवार के साथ राजस्थान के जोधपुर में रहती है, कक्षा छह की छात्रा है, वह अपने मामा के परिवार के साथ सोमवार को यहां शादी में आयी थी. सब लोग जब बारात के तैयारी में थे तभी उसने नवजात को उठा कर घर से 500 मीटर की दूरी पर स्थित पट्टीदार के छत पर स्थित पानी की टंकी में शाम को 5 बजे के आसपास डाल दिया. पानी टंकी में नवजात बच्ची के हाथ और पैर के निशान पाए गए हैं.

बातचीत के अनुसार किशोरी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है, इसके पूर्व में भी उसने ब्लेड से अपने हाथ को कई जगह काटा हुआ है, इसके अन्य पहलुओं का भी जांच की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आरोपी नाबालिग के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. उसे पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है. उसे कोर्ट में पेश कर बाल सुधार गृह भेजा जाएगा.

इसके विपरीत आरोपी किशोरी के परिवार के लोगों का कहना है कि अगर वह मानसिक विकृति आदि की शिकार होती तो हमसब को भी पता होता. वह जब से जोधपुर से आई है तबसे नवजात बच्ची की बड़े अच्छे से देखभाल करती थी. वह बच्ची को मार नहीं सकती.

Advertisements