कच्छ जिले के भुज तालुका के कंढेराई गांव में 22 वर्षीय एक लड़की 560 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी. इस घटना के बाद जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, सेना, बीएसएफ, पुलिस और दमकल विभाग समेत कई एजेंसियों ने मिलकर 33 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद लड़की को बाहर निकाला और उसे अस्पताल भेजा. जांच डॉक्टरों ने जांच बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
सोमवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे राजस्थान के प्रवासी मजदूर परिवार की यह लड़की बोरवेल में गिर गई थी. बोरवेल की गहराई 540 फीट थी और वह 490 फीट पर जाकर फंस गई. बोरवेल का व्यास केवल एक फुट था, जिससे बचाव कार्य बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया.
बोरवेल से निकली 22 वर्षीय लड़की
जिला प्रशासन ने सबसे पहले कैमरे की मदद से लड़की की उपस्थिति की पुष्टि की. इसके बाद एनडीआरएफ, बीएसएफ, दमकल सेवा और स्थानीय टीमों ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. टीमों ने कड़ी मेहनत करते हुए लड़की को बोरवेल से बाहर निकाला.
बचाव के समय लड़की बेहोश थी. उसे तुरंत एम्बुलेंस के माध्यम से भुज अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों की टीम ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. एसपी विकास सुंडा ने लड़की की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि 34 घंटे की मशक्कत के बाद उसे बोरवेल से निकाला गया था. अस्पताल में उसे मृत घोषित किया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही फॉरेंसिक जांच भी कराई जा रही है, ताकि सारी जानकारी सामने आ जाए.
33 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
बता दें कि, राजस्थान के कोटपूतली में कुछ दिन पहले ही 150 फीट गहरे बोरवेल में तीन साल की बच्ची गिर गई थी. जिसे 10वें दिन बाहर निकाला गया था. लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया था.