श्योपुर : मंगलवार सुबह से रिमझिम बारिश का सिलसिला जारी है। लगातार हो रही बारिश ने श्योपुर, विजयपुर और कराहल क्षेत्र का मौसम खुशनुमा बना दिया है.बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और हल्की ठंडक का एहसास हो रहा है.
जबकि पिछले तीन दिनों से जिला मुख्यालय पर उमस और गर्मी से लोग परेशान बने हुए थे, लेकिन सुबह से जारी बारिश ने मौसम में ठंडक घोल दी है.
वहीं बारिश के चलते विजयपुर की क्वारी नदी और आसपास के नाले उफान पर आ गए हैं। क्वारी नदी का जलस्तर लगातार तेजी से बढ़ रहा है, जिससे निचली बस्तियों में जलभराव की स्थिति बन गई है.
विजयपुर से अगरा जाने वाला रास्ता इकलौद की पुलिया पर पानी आजाने की वजह से रास्ता बंद हो गया है। जिससे अगरा, अर्वेद, बेनीपुरा, बरोदा, धामनी सहित कई गांव का सम्पर्क टूट गया है. प्रशासन ने हालात पर निगरानी शुरू कर दी है और निचले इलाकों के लोगों को सतर्क रहने तथा सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है.
राकेश शर्मा विजयपुर टीआई ने बताया कि एक स्थान पर चार पुलिस के जवान, पटवारी, नगरपरिषद के कर्मचारी सहित कोटवार भी तैनात है।