उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली दो बच्चों की मां अपने दो मासूम बेटों को पति के रहमो करम पर छोड़कर घर से फरार हो गई. जिसको लेकर पति पिछले कई दिनों से उसका इंतजार कर रहा था और जब वह वापस नहीं आई तो उसने पुलिस में शिकायत की है. पीड़ित पति ने बताया कि जब उसने अपने ससुराल वालों को इस बारे में जानकारी दी तो बदत्तमीजी से बात करने लगे और पुलिस कार्रवाई करने की धमकी देने लगे. पीड़ित ने बताया कि पत्नी के चले जाने के बाद से वो मानसिक रुप से परेशान है. कई बार आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन बच्चों का मुंह देखकर रुक गया.
दरअसल, गाजीपुर के कोतवाली इलाके के एक गांव के रहने वाले कन्हैया राम बिंद, जिन्हें मोतियाबिंद जैसा रोग हो जाने के कारण आंखों से कम दिखाई देता है. उनकी पत्नी अपने दो छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ घर से गहना, नगदी लेकर किसी अनजान व्यक्ति के साथ फरार हो गई. उसके फरार होने पर गांव के ही कुछ लोगों ने उसे देखा था. जिसकी जानकारी लोगों ने कन्हैया और उनके परिवार को दी.
कन्हैया ने अपने ससुराल में भी इसकी जानकारी दी, लेकिन ससुराल की तरफ से भी कोई सहयोग नहीं मिला. उल्टे उनके सास और ससुर ने कन्हैया को मारने पीटने के साथ ही पुलिस में कार्रवाई करने की धमकी देने लगे.
ससुराववालों ने दी धमकी
इतना ही नहीं, अभी भी कन्हैया राम अपनी पत्नी के मोबाइल पर लगातार बात कर बच्चों के परवरिश और उनकी जिंदगी का हवाला देते हुए घर वापस आ जाने की गुहार लगाता रहा. लेकिन वह नहीं मानी. जिसके चलते वह आर्थिक मानसिक और शारीरिक रूप से भी स्वस्थ होने लगा. रोज-रोज के तानों से और सामाजिक कलंक से तंग आकर उसने दो बार आत्महत्या करने का भी प्रयास किया. लेकिन बच्चों का मुंह देखकर वह रुक गया.
पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत
वहीं जब पत्नी को कई बार फोन कर वापस आने की गुहार लगाने के बाद भी वह नहीं आई तो उसने अपने सास-ससुर और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र दिया. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धारा 87 , 61(2) और 351 (3) के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है.