जौनपुर में मजदूर को मिला 4.42 करोड़ का GST नोटिस, एक महीने का टर्न ओवर था 24.55 करोड़

उत्तर प्रदेश के जौनपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां मजदूरी करके घर की आजीविका चलाने वाले एक युवक के नाम से कागजों पर फर्म चलाई जा रही थी. इसके माध्यम से एक महीने में 24 करोड़ 55 लाख 80 हजार का टर्न ओवर भी कर लिया गया है. मामले का खुलासा तब हुआ जब मजदूर को 4 करोड़ 42 लाख 4 हजार 400 रु जीएसटी भुगतान करने का नोटिस मिला. नोटिस मिलते ही पीड़ित मजदूर के पैरों तले जमीन खिसक गई. पीड़ित ने अपने साथ हुई जालसाजी को लेकर पुलिस महानिरीक्षक समेत अन्य अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है.

Advertisement1

मामला मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव का है. इसी गांव निवासी रोहित सरोज की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. रोहित और उनके बड़े भाई परिवार का भरण पोषण करने के लिए मजदूरी करते हैं. दोनों भाई महीने में दस से पंद्रह हजार कमा कर किसी तरह परिवार का भरण पोषण करते हैं. इस दौरान जालसाजों ने उनके साथ ऐसा किया कि उन्हें 4.42 करोड़ की नोटिस मिल गया.

मजदूरी करके परिवार चलाने वाले रोहित सरोज को 30 अगस्त को जौनपुर के उपयुक्त राज्यकर एवं सहायक आयुक्त जीएसटी की तरफ से एक नोटिस दी गई. आरोप है कि रोहित सरोज ने आर.के. ट्रेडर्स फर्म के जरिए एक महीने में 24 करोड़ 55 लाख 80 हजार रुपये का टर्न ओवर किया, लेकिन उसकी जीएसटी नहीं जमा की.

 

करोड़ों की नोटिस मिलते ही मजदूर परेशान

मजदूरी करके जीवन यापन करने के बदले करोड़ों की नोटिस मिलते रोहित और उनका परिवार हैरान है. नोटिस लेकर घर गए अधिकारियों को परिवार वालों ने खूब सफाई दी कि वे लोग गरीब हैं. मजदूरी करके पेट पालते हैं, उनका कोई व्यवसाय भी नहीं है. फिलहाल, अधिकारियों ने उन्हें बताया कि आर.के ट्रेडर्स फर्म में आपके दस्तावेज लगे हैं. उसी से ये लेनदेन हुआ है. दस सितम्बर को पीड़ित मजदूर को अधिकारियों ने जौनपुर कार्यालय में बुलाया है.

इस पते है फर्म

जिस फर्म के द्वारा एक महीने में करोड़ों का लेनदेन किया गया है. वह जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के ही नीभापुर गांव के पते पर ही रजिस्टर्ड है. लेनदेन में अज्ञात व्यक्ति, जिसका मोबाइल नंबर 9117976438, बिलिंग नम्बर 00 दर्शाया गया है. UPGAU09NQCPS9300E1Z1 के द्वारा वित्तीय वर्ष 2025- 26 के जून महीने में 24 करोड़ 55 लाख 80 हजार रुपये का टर्न हुआ है, जिसका जीएसटी 4 करोड़ 42 लाख 4 हजार 400 रुपये बकाया है.

ऐसे हुआ फ्राड

करोड़ों की नोटिस मिलने के बाद रोहित सरोज ने बताया कि उसके साथ धोखाधड़ी और जालसाजी की गई. रोहित ने बताया कि काफी दिनों पहले एक अज्ञात नंबर से एक बार उनके पास फोन काल आई थी. सामने वाले व्यक्ति ने उनका दूर का रिश्तेदार बताकर नौकरी दिलाने का लालच दिया था.

उसने फोन पर ही आधार कार्ड, पेन कार्ड मंगा लिए थे. एक दिन फोन करके रोहित के मोबाइल पर आया ओटीपी भी अज्ञात व्यक्ति के मांग लिया था. रोहित ने बताया कि काफी दिन बीत गए उन्हें नौकरी तो नहीं मिली, लेकिन अब जीएसटी बकाया की करोड़ों की नोटिस उनके घर आ गई.

पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत

नोटिस मिलने के बाद से उनके परिवार के लोग भी परेशान हो गए हैं. उनका कहना है कि हम मजदूरी करने वाले लोग करोड़ों रु कहां से जमा करेंगे. अपने साथ हुई जालसाजी के बारे में पीड़ित रोहित सरोज ने पुलिस महानिरीक्षक से लेकर अन्य अधिकारियों को प्रार्थनापत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है. फिलहाल मुंगरा बादशाहपुर पुलिस जालसाजों का पता लगाने में जुट गई है.

Advertisements
Advertisement