इंदौर के नंदलालपुरा इलाके में शनिवार रात फुटपाथ पर सो रहे एक मजदूर की सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान नारायण पांचाल (40) निवासी भोपाल के रूप में हुई है, जो वर्षों से इंदौर में रहकर हम्माली कर रहा था।
घटना नंदलालपुरा सब्जी मंडी के पास की है। नारायण एक दुकान के बाहर सोया हुआ था, तभी रात करीब तीन बजे एक बदमाश वहां पहुंचा। उसने नारायण की जेब से पैसे निकालने की कोशिश की। जब नारायण ने विरोध किया तो आरोपी ने इंटरलॉक टाइल्स (पत्थर) से उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। डीसीपी हंसराज जैन ने बताया कि पत्थर की चोट से नारायण की मौत हुई है। सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्ध लोग दिखाई दिए हैं, जो साथ में रहते थे। उनमें से कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। पीएम होने के बाद स्थिति और साफ होगी।
सुबह राहगीरों ने खून से सना शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एमजी रोड थाना पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की। पुलिस को पास ही स्थित ‘शांति प्रतिष्ठान’ नामक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों से अहम फुटेज मिला है, जिसमें आरोपी कैद हुआ है। आरोपी की पहचान देव निवासी धुलिया के रूप में हुई है। आरोपी नशा करने का आदी है और इलाके में घूमकर लोगों से छीना छपटी करता रहता है।
आरोपी हिरासत में पर पुष्टि नहीं
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है, पर अभी पूछताछ चल रही है। इसलिए पुलिस ने अब तक आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है।
दुकान की करता था रखवाली
नारायण पांचाल सालों से इंदौर में ही रह रहा था। जहां उसका शव मिला है, वह उसी दुकान की रखवाली करता था और फुटपाथ पर ही सोता था। घटना स्थल के आसपास के दुकानदारों ने बताया कि सुबह 10 बजे दुकान खोलते हैं। इसलिए रात का घटनाक्रम पता नहीं है। नारायण मूलत: भोपाल का निवासी था। अब तक उसका शव लेने के लिए कोई परिजन या परिचित नहीं पहुंचा है। इसलिए शव मर्चुरी में रखा गया है। पुलिस उसके परिवार से संपर्क करने की कोशिश कर रही है।